दुर्ग, / कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशन में जिला मुख्यालय दुर्ग में 2 से 4 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पुराना गंज मंडी गंजपारा परिसर दुर्ग में किया जा रहा है। राज्योत्सव के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्य कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया गया है। उपयुक्त समिति में जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन एवं श्री वीरेंद्र सिंह शामिल है। अपर कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह को संपूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा अनुविभागीय अधिकारी श्री हरवंश मिरी एवं दंडाधिकारी दुर्ग श्री उत्तम ध्रुव को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं। जिसके अंतर्गत कलेक्टर से अनुमोदन प्राप्त कर आमंत्रण पत्र की छपाई एवं वितरण हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री दुबे, मंत्रीगण/सदस्यीय सचिव एवं गणमान्य अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण हेतु अनुविभागीय अधिकारी श्री हरवंश मिरी, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता और अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती क्षमा यदु को दायित्व दिया गया है। इसी क्रम में प्रतिदिन कार्य स्थल की साफ सफाई, डस्टबिन व्यवस्था तथा फूड स्टॉल आबंटन का दायित्व नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल को, मंच, स्टॉल, बैरिकेटिंग, सोफा, कुर्सी, माइक लाइटिंग आदि की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री आशीष भट्टाचार्य, तांदुला जल संसाधन के कार्यपालिका अभियंता श्री आशुतोष सारस्वत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जे.के. मेश्राम और लोक निर्माण विभाग (ई एंड एम) के कार्यपालन अभियंता श्री आर.एल. गायकवाड को दिया गया है। सांस्कृतिक दलों कलाकारों का चयन, सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एवं मंच की समस्त व्यवस्था का दायित्व नगर निगम रिसाली आयुक्त सुश्री मोनिका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग श्री हितेश पिस्दा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा और आदिवासी विकास विभाग दुर्ग के सहायक आयुक्त श्री राजेश श्रीवास को, कार्यस्थल पर वाहन पार्किंग पहुंच एवं निगम स्थल पर यातायात व्यवस्था का दायित्व यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा को, अतिथियों हेतु शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो की व्यवस्था का दायित्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एस.एल. लकड़ा को, स्थानीय कलाकार को रुकवाने एवं ठहरने की व्यवस्था का दायित्व खाद्य नियंत्रक श्री अनुराग भदौरिया, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री राजेश श्रीवास और सहायक आयुक्त आबकारी श्री सी.आर. साहू को दिया गया है। कार्यस्थल पर फर्स्ट एड किट एवं एंबुलेंस व्यवस्था का कार्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी और सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशीषन मिंज करेंगे। आवश्यकतानुसार फूलमाला, गुलदस्ता इत्यादि की व्यवस्था, मंच पर कलाकारों के सम्मान हेतु शाल, श्रीफल, मोमेंटो इत्यादि की व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण अतिथियों तथा कलाकारों के सत्कार की व्यवस्था का दायित्व उपसंचालक कृषि श्री संदीप कुमार भोई, खनिज अधिकारी श्री दीपक मिश्रा, उप संचालक उद्यानिकी श्री नारायण सिंह लहरे और तहसीलदार श्री प्रफुल्ल गुप्ता का होगा। मंच संचालन हेतु उद्घोषकों की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, पानी टैंकर एवं पेयजल की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री उत्कर्ष पांडेय करेंगे। राज्योत्सव का प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने एवं प्रेस/मीडिया की बैठक की व्यवस्था का दायित्व जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री एम.एस. सोरी का होगा। जिला व्यापार एवं उद्योग के मुख्य महाप्रबंधक श्री बी.आर. निकुंज और श्रम पदाधिकारी श्री विकास सरोदे, अपर कलेक्टर के निर्देशानुसार स्टॉल आवंटन का दायित्व संभालेंगे। अग्निशमन यंत्र एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था जिला सेनानी नगर सेनानी श्री नागेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम स्थल पर अबाध विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर की व्यवस्था विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. दानी करेंगे। विभाग के अंतर्गत 25 वर्षों की विकास यात्रा (जर्नी ऑफ़ 25 ईयर्स) की थीम पर योजनाओं तथा उपलब्धियों के पोस्टर, बैनर अथवा लाइव प्रदर्शन एवं प्रदर्शनी स्टॉल की व्यवस्था का दायित्व सर्व विभाग प्रमुखों का होगा। संबंधित सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की गंभीरता एवं तत्परतापूर्वक संपादन सुनिश्चित करने कहा गया है।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment