सांदीपनि विद्यालय बालाघाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बालाघाट। 01 नवंबर को मध्यप्रदेश राज्य का स्थापना दिवस बालाघाट जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला स्तारीय कार्यक्रम बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी के मुख्य आतिथ्य में सांदीपनि विद्यालय बालाघाट के प्रांगण में आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के पश्चात मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना 01 नवंबर 1956 को हुई है। अपनी स्थापना के बाद मध्यप्रदेश ने 70 वर्षों का सफर तय कर लिया है। इस यात्रा में प्रदेश ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। लेकिन प्रदेश में विकास की यह यात्रा कभी रूकी नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सांसद श्रीमती पारधी ने कहा कि हमारा जिला धान उत्पादक जिला है। अतिवर्षा एवं बीमारी के कारण धान की फसल को नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा इसका सर्वे कराया जा रहा है।
.jpeg)
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए समय सीमा में जिले के किसान पंजीयन कराने से छूट गये थे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने किसानों की समस्या को रखा था और किसानों के पंजीयन की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया था। उनके इस आग्रह को मुख्यमंत्री द्वारा मान लिया गया है और धान उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 06 नवंबर कर दी गई है। जो किसान अपना पंजीयन नहीं करा सके थे व अब 06 नवंबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में कलेक्टर मृणाल मीना, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती पारधी, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, गौरीशंकर बिसेन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, शिक्षाविद श्रीमती लता एलकर, जिला पंचायत सदस्य डुलेन्द्र ठाकरे, झामसिंह नागेश्वर, स्वतंत्रता सेनानी श्री भंसाली, मीसाबंदी श्रीमती नगपुरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, एसडीएम गोपाल सोनी, नगरपालिका के पार्षद, गणमान्य नागरिक, सभी विभागों के अधिकारी, शासकीय सेवक एवं विद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांदीपनि विद्यालय बालाघाट, एमएलबी स्कूल बालाघाट, जनजातीय विभाग के कन्या छात्रावास एवं बैगा जनजाति के बच्चों के लिए संचालित अंग्रेजी माध्यम की आश्रम शाला के बच्चों ने शानदार आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के छात्रों ने स्वस्थ्य रहने के लिए योग पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सामपन पुलिस बैड द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय बैस द्वारा किया गया।

-लखपति दीदियों ने प्रदर्शनी में 10 हजार रुपये की सामग्री का विक्रय किया
इस अवसर पर शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। प्रदर्शनी में आजीविका मिशन की 20 लखपति दीदियों द्वारा अपने उत्पाद बिक्री के लिए रखे थे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मन की बात कार्यक्रम में संवाद करने वाली भजियापार की सुमा उईके सहित लखपति दीदी कटंगी ब्लाक से अश्विनी ठाकरे, किरनापुर ब्लाक से अनुसया पटले, वारासिवनी ब्लाक से खेलन मर्सकोले, प्रमिला बिसेन, भारती बिसेन, यशवंती बसेने, लालबर्रा ब्लाक से शारदा नगपुरे एवं बालाघाट ब्लाक से उषा बिसेन, अनिता वासनिक, राशिद परवीन, पुष्पा रनगिरे, रतुल पंचेश्वर, सुलोचना कावरे, रीमा दांदरे, संजू नगपुरे, रंजू पोरगड़े, फुलेश्वरी लिल्हारे व माया बागड़े शामिल थी। इन लखपति दीदियों द्वारा प्रदर्शनी में चिन्नौर चावल, जैविक उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, जैविक सब्जी, मशरूम, अचार, पापड़ व अन्य सामग्री विक्रय के लिए रखी गई थी और लगभग 10 हजार रुपये का सामान बेच दिया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की योजना की जानकारी देने के लिए स्टाल लगाया गया था। इसके साथ ही स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, आयुष, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं कृषि विभाग द्वारा अपने स्टाल लगाये गये थे।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment