• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज और अग्रवाल समाज का फूटा गुस्सा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अक्टूबर 2025,  12:54 PM IST
  • 95
अमित बघेल की आपत्तिजनक टिप्पणी से सिंधी समाज और अग्रवाल समाज का फूटा गुस्सा

कलेक्ट्रेट पहुंचे दोनो समाजों के लोगों ने अमित बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग
दुर्ग। 
दुर्ग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और अग्रवाल समाज के  इष्टदेवता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से दोनो समाजों में आक्रोश का माहौल है। आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और अग्रवाल समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर अमित  बघेल के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान पूज्य सिंधी जनरल पंचायत और अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा अमित बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की गई। इसे लेकर पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष अटल गोदवानी और महासचिव प्रो. धनराज भावनानी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायपुर दौरे को देखते हुए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अपने बयान में सिंधी समाज के इष्टदेव और सिंधी समाज के साथ-साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं अग्र समाज के अग्रसेन महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर शांतिप्रिय छत्तीसगढ़ के सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा है कि सिंधी समाज अखण्ड भारत का अभिन्न सनातनी समाज है। जो कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ संपूर्ण भारत के विकास में सदैव सहभागी रहा है एवं परमार्थ के कार्य करता आया है। ऐसे परमार्थी समाज के प्रति विक्षिप्त मानसिकता वाले व्यक्ति के बयान से समूचे सिंधी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Image after paragraph

पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष अटल गोदवानी और महासचिव प्रो. धनराज भावनानी ने अमित बघेल पर सामाजिक एवं धार्मिक उन्माद फैलाने की वजह से रासुका कानून के तहत कड़ी कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से की है। पूज्य सिंधी जनरल पंचायत ने कहा है कि अगर अमित बघेल पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई, तो सिंधी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अग्रवाल समाज दुर्ग के मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा है कि अग्रवाल समाज भगवान श्री रामचंद्र के वंशज है। हमारे आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के खिलाफ अमित बघेल द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है,जो निंदनीय है। अमित बघेल के टिप्पणी से अग्रवाल समाज की धार्मिक भावनाओं को आघात लगा है। सिंधी समाज और अग्रवाल समाज ने अमित बघेल के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नही होने की स्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान सिंधी समाज से पूर्व पार्षद नरेश तेजवानी, अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष पंकज कीर्तुका, संजय गर्ग के अलावा दोनो समाज के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter