• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
इंदौर और भी
बीमा पर डिस्काउंट देने...इंदौर की युवतियों ने बनाया स्टार्टअप:प्रॉफिट का 5% शहीद सैनिकों की पत्नियों और बच्चों को देंगी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 नवम्बर 2025,  01:08 PM IST
  • 418
बीमा पर डिस्काउंट देने...इंदौर की युवतियों ने बनाया स्टार्टअप:प्रॉफिट का 5% शहीद सैनिकों की पत्नियों और बच्चों को देंगी

लोगों को डिस्काउंट देने के लिए इंदौर की तीन युवतियों ने स्टार्टअप खड़ा कर दिया है। तीनों ने संकल्प लिया है कि वे ग्राहकों को न केवल डिस्काउंट देंगी बल्कि इसके बाद होने वाले प्रॉफिट का पांच प्रतिशत हिस्सा शहीद सैनिकों की पत्नियों और बच्चों के कल्याण के लिए देंगी।

इंदौर की नैना चौहान, अनुश्री श्रीवास्तव और शीबा नाज़ ने भारत का पहला डिस्काउंट आधारित बीमा स्टार्टअप लॉन्च किया है।

नैना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर बीमा योजना के सपने और 2047 तक पूरे देश के लोगों का बीमा करने के उद्देश्य से हमने स्टार्टअप शुरू किया है। यह भारत का अपनी तरह का पहला स्टार्टअप है। नैना ने कहा आमतौर पर लोगों को बीमा कराने के लिए शत प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है। लेकिन हम लोगों को डिस्काउंट दे सकें इसलिए हमने पहले आईआरडीए से आईएमएफ लाइसेंस लिया और डीआईपीपी के साथ स्टार्टअप को रजिस्टर्ड कराया है।

90% से ज्यादा महिलाएं हमारी कंपनी से जुड़ीं

अनुश्री श्रीवास्तव ने कहा हमारी कंपनी में 90 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं। यहां महिलाएं ही अपने से जुड़ने वाले लोगों को बीमा की बारीकियां समझाती हैं और डिस्काउंट के बारे में बताती हैं।

शीबा ने बताया कि हम बीमा पॉलिसी पर 5% से 25% तक के डिस्काउंट कूपन देते हैं। ये कूपन अमेज़न, पेटीएम, फ्लिपकार्ट, बाटा, केएफसी और मैकडॉनाल्ड्स सहित 350 से ज़्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्रांड पर भुनाए जा सकते हैं।

शीबा ने कहा इस स्टार्टअप ने अपने लाभ का 5% शहीद सैनिकों की पत्नियों और बच्चों के कल्याण के लिए देने का संकल्प लिया है।

कंपनी की कर्ताधर्ता नैना चौहान, शीबा नाज और अनुश्री श्रीवास्तव।

कंपनी की कर्ताधर्ता नैना चौहान, शीबा नाज और अनुश्री श्रीवास्तव।

एक ही छत के नीचे सभी कंपनियों से बीमा करा सकेंगे

इस स्टार्टअप के माध्यम से भारत की कई शीर्ष बीमा कंपनियों के साथ इंश्योरेंस करा सकेंगे। इनमें बजाज आलियांज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, एचडीएफसी एर्गो, चोलामंडलम, एसबीआई जनरल, सेंट्रल जनरल, निवा बूपा, एक्सिस मैक्स, मणिपाल सिग्ना, केयर हेल्थ और टाटा आदि शामिल हैं।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter