• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
दुर्ग पुलिस की कार्यवाही “ऑपरेशन विश्वास” को मिली बड़ी सफलता
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 नवम्बर 2025,  11:34 AM IST
  • 319
दुर्ग पुलिस की कार्यवाही “ऑपरेशन विश्वास” को मिली बड़ी सफलता

खुर्सीपार व पद्मनाभपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 आरोपी गिरफ्तार — करीब ढाई हजार नशीली कैप्सूल जब्त
दुर्ग। 
जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अवैध रूप से नशीली दवाओं की बिक्री में संलिप्त 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 2,500 नशीली कैप्सूल, नगद रकम, मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल जब्त किया है।
पहली कार्यवाही — खुर्सीपार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खुर्सीपार आईटीआई ग्राउंड में कुछ लोग नशीली कैप्सूल रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर थाना खुर्सीपार पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 6 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों में , रजनीश पांडे, 32 वर्ष, बालाजी नगर, विपिन जेम्स, 22 वर्ष, राजीव नगर, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, 22 वर्ष, गौतम नगर, रणजीत राम, 29 वर्ष, बालाजी नगर, अभिजीत साहू, 22 वर्ष, राजीव नगर, अरबाज खान उर्फ बाबू, प्रगति नगर छावनी।
तलाशी में आरोपियों से कुल 2044 नग नशीली कैप्सूल, 6 मोबाइल फोन, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, ₹1300 नगदी और एक टाइटन घड़ी बरामद की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में धारा 21(सी), 8, 27(ए) एनडीपीएस एक्ट एवं 111(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
दूसरी कार्यवाही — पद्मनाभपुर पुलिस की तत्परता
इसी प्रकार, थाना पद्मनाभपुर पुलिस को सूचना मिली कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम के पास नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों, फैजान अहमद, 29 वर्ष, केलाबाड़ी,  साहिल कुमार यादव, 18 वर्ष 4 माह, शिक्षक नगर — को पकड़ा।
तलाशी में ट्रामाडोल टैबलेट की 45 स्ट्रिप (कुल 371 नग कैप्सूल), ₹1110 नगदी, दो मोबाइल फोन और एक एक्टिवा वाहन जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की सतर्कता से नशे के कारोबार पर कसा शिकंजा
खुर्सीपार एवं पद्मनाभपुर थाना पुलिस की यह संयुक्त कार्रवाई जिले में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। ऑपरेशन विश्वास के तहत आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter