• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
स्वनिधि से संकल्प अभियान का शुभारंभ,पथ विक्रेताओं को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में दुर्ग निगम की पहल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 नवम्बर 2025,  10:16 AM IST
  • 249
स्वनिधि से संकल्प अभियान का शुभारंभ,पथ विक्रेताओं को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में दुर्ग निगम की पहल

आयुक्त सुमित अग्रवाल का संदेश “हर पथ विक्रेता बने आत्मनिर्भर

दुर्ग// नगर पालिक निगम।दुर्ग में आयुक्त सुमीत अग्रवाल के निर्देश में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वनिधि से संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया। 

यह अभियान 04 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2025 तक चलेगा।

अभियान का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेनदेन से जोड़ना, बैंकिंग सुविधा का लाभ दिलाना और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।

पहले दिन ही 34 आवेदकों के प्रकरणों की समीक्षा

डाटा सेंटर (सेंट्रल लाइब्रेरी), दुर्ग में आयोजित शिविर में अभियान के पहले दिन रिटर्न बाय बैंक श्रेणी के 34 आवेदकों को आमंत्रित किया गया।

टीम ने उनके प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और 32 इच्छुक आवेदकों के प्रकरणों को पुनः संबंधित बैंकों को भेजा गया ताकि उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ दोबारा मिल सके।

 32 पथ विक्रेताओं का सोशल प्रोफाइलिंग कार्य पूर्ण

शिविर में नगर निगम टीम द्वारा 32 पथ विक्रेताओं का सोशल प्रोफाइलिंग कार्य किया गया।

इस पहल के माध्यम से पथ विक्रेताओं को भारत सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़े जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

सोशल प्रोफाइलिंग से उनकी पहचान, आजीविका और सामाजिक स्थिति का संपूर्ण डाटा तैयार होगा, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ शीघ्रता से मिल सकेगा।

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा 36 विक्रेताओं को मिला QR और साउंड बॉक्स

डिजिटल इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम दुर्ग ने Paytm डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर के सहयोग से 36 पथ विक्रेताओं को QR कोड एवं Paytm साउंड बॉक्स प्रदान किए।इससे पथ विक्रेता अब अपने ग्राहकों से डिजिटल तरीके से भुगतान स्वीकार कर सकेंगे, जो नगदरहित लेनदेन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

1500 से अधिक पथ विक्रेताओं को किया जाएगा डिजिटली सक्रिय

आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 02 दिसम्बर 2025 तक 1500 से अधिक पथ विक्रेताओं को QR कोड प्रदाय कर डिजिटली सक्रिय किया जाएगा।

साथ ही, नए ऋण प्रकरणों के वितरण हेतु बैंकों से निरंतर संपर्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक विक्रेता प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ सकें और अपने व्यवसाय को विस्तार दे सकें।

आयुक्त का संदेश “हर पथ विक्रेता बने आत्मनिर्भर”

आयुक्त सुमीत अग्रवाल ने कहा स्वनिधि से संकल्प अभियान सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि यह पथ विक्रेताओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता और डिजिटल प्रगति का संकल्प है। नगर निगम का लक्ष्य है कि कोई भी पथ विक्रेता योजनाओं से वंचित न रहे और सबको आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिले।”

 मुख्य तथ्य एक नज़र में :

अभियान अवधि – 04 नवम्बर से 02 दिसम्बर 2025 तक

पहले दिन – 34 प्रकरणों की समीक्षा, 32 पुनः बैंक प्रेषित

डिजिटल सुविधा – 36 विक्रेताओं को QR एवं साउंड बॉक्स वितरण।लक्ष्य – 1500+ पथ विक्रेताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना आयोजन स्थल डाटा सेंटर सेंट्रल लाइब्रेरी/जन संपर्क/राजू बक्शी

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter