रायपुर, राजधानी रायपुर के कमल विहार में हुए लाखों रूपये नगदी रकम की लूट का मामला फर्जी निकला है। लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाला कंपनी का सुपरवाईजर ही मास्टरमाइं निकला जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के पैसों को गबन करने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाई। बहरहाल पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और सुपरवाईजर सहित उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शाश्वत नगर बोरियाखुर्द रायपुर में रहने वाले मनोज कुमार धु्रव ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सेक्टर 15 कमल विहार रायपुर में सांई फ्यूल्स एवं इस्कान इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी में सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता है। वह रीयल स्टेट कंपनी का पैसा लगभग 20 लाख रूपये दिनांक 17.10.2024 को ऑफिस के सीए अनुज अग्रवाल ने मंगाने पर बैग में भरकर घर से ऑफि स सेक्टर 15 कमल विहार रायपुर से अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी/04/एम डब्ल्यू/9735 से जा रहा था तथा सुबह करीबन 10.15 बजे केपीएस स्कूल और कमल विहार मेन गेट के पास पहुंचा था कि पीछे से मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आये और उससे पैसे से भरे बैग जिसमें उसका मोबाईल फ ोन भी था, को लूटकर भाग गये। जिस पर अज्ञात अरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से घटना, आरोपियों के हुलियों व उनके मोटर सायकल के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये विवेचना की जा रही थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से पूछताछ करने पर वह बार - बार वह अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर से प्रार्थी से पुन: घटना स्थल का सीन रिक्रीएट कराया गया तथा उसके बयान और सीन रि-क्रिएशन में भिन्नता के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया। जिस पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ मेें टिक नही पाया और अंतत: अपने अन्य साथी योगेन्द्र कुमार भारती उर्फ बबलू के साथ मिलकर रकम गबन करने की योजना बनाकर लूट की झूठी कहानी बनाना स्वीकार कर लिया। आरोपी मनोज कुमार धु्रव ने पूछताछ में उसने बताया कि वह योगेन्द्र कुमार भारती उर्फ बबलू का मित्र है। योगेन्द्र कुमार भारती उर्फ बबलू के द्वारा उसको व्यापार में नुकसान होने के कारण पैसे की आवश्यकता होना बताया था। जिस पर आरोपी योगेन्द्र भारती के कहने पर मनोज कुमार धु्रव द्वारा उसकी सहायता करने के नियत से योगेन्द्र कुमार भारती के साथ मिलकर उसकी कम्पनी के उसके पास रखे 20 लाख रूपये को गबन करने की योजना बनाई एवं दिनांक घटना को योजना अनुसार अपने ऑफि स के रकम को अपने घर से दोपहिया वाहन में लेकर निकला एवं घटना स्थल पास अपने साथी योगेन्द्र कुमार भारती को बुलाकर पैसे से भरे बैग एवं उसमें अपना मोबाईल फ ोन बंद कर दे दिया एवं इसके बाद आरोपी ने लूट की मनगंढ़त कहानी बनाकर थाने में लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके निशानेदेही पर कब्जे से नगदी रकम 18,54,000 रूपये तथा घटना से संबंधित 04 नग मोबाईल फ ोन एवं घटना में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। आरोपी मनोज कुमार धु्रव द्वारा लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने पर उसके खिलाफ अलग से प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है। मामले में पुलिस ने मनोज धु्रव पिता स्व. घसियाराम धु्रव उम्र 32 साल निवासी ग्राम नागझर पोस्ट सोरीद खुर्द थाना फिंगेश्वर गरियाबंद तथा योगेंद्र कुमार भारती उफऱ् बबलू पिता धनसाय भारती उम्र 27 साल निवासी ग्राम चोरहाडीह छान्टापार पोस्ट भनसोज थाना आरंग को गिरफ्तार किया है।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment