• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
परसा कोल ब्लॉक के खिलाफ हथियार लेकर उतरे ग्रामीण,ग्रामीणों ने की लाठी, कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 अक्टूबर 2024,  03:55 PM IST
हसदेव जंगल में कटाई के खिलाफ हथियार लेकर उतरे ग्रामीण परसा कोल ब्लॉक के खिलाफ हथियार लेकर उतरे ग्रामीण,ग्रामीणों ने की लाठी, कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमला

सरगुजा-रायपुर, । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में परसा कोयला खदान के लिए पेड़ काटने का अभियान गुरुवार को शुरू हुआ, जिसके दौरान ग्रामीणों के एक समूह ने पुलिस कर्मियों के साथ झड़प की, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और चार ग्रामीण घायल हो गए, अधिकारियों ने बताया। के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश पटेल ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया। पटेल ने कहा, परसा कोयला ब्लॉक के लिए पेड़ काटने का अभियान गुरुवार को शुरू हुआ और ग्रामीणों को पेड़ काटने की गतिविधि में हस्तक्षेप करने से रोकने के लिए लगभग 350 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। लाठी, कुल्हाड़ी और गुलेल जैसे खतरनाक हथियार लेकर आए कुछ ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे आठ अधिकारी घायल हो गए। चार ग्रामीण भी घायल हो गए। केंद्र सरकार की कोयला खदान डेवलपर-सह-संचालक (एमडीओ) योजना के तहत राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) को परसा कोयला ब्लॉक आवंटित किया गया था। अदानी एंटरप्राइजेज को प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से खदान का संचालन दिया गया था। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि परसा खनन परियोजना के कारण 700 लोग विस्थापित होंगे और 840 हेक्टेयर घना जंगल नष्ट हो जाएगा। वन विभाग की 2009 की जनगणना के अनुसार, लगभग 95,000 पेड़ों को काटा जाना अपेक्षित था। क्षेत्र में आदिवासी अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने एक बयान में कहा कि प्रशासन हसदेव वन में परसा कोयला खदान को जबरन खोले जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे निहत्थे ग्रामीणों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रहा है। बयान में कहा गया है, परसा कोयला खदान के लिए वन और पर्यावरण मंजूरी जाली दस्तावेजों पर आधारित है, और छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने मांग की है कि इस खदान को तुरंत रद्द किया जाए। साथ ही कहा कि हरिहरपुर, साल्ही और फतेहपुर गांव की ग्राम सभाओं ने वन मंजूरी के लिए कभी अपनी सहमति नहीं दी थी।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter