BREAKING NEWS, ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज
दुर्ग। शहर में लगातार हो रही हत्याओं ने पुलिस की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रविवार रात मोहन नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर गली नंबर-3 में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम योगेश विश्वकर्मा (30 वर्ष) बताया जा रहा है। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात करीब 10:30 से 11:00 बजे के बीच चार युवक मृतक के घर पहुंचे और बाहर बुलाकर पेट और छाती पर चाकू से कई वार किए। परिजन और पड़ोसी उसे तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
मृतक की पत्नी पार्वती सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसके पति योगेश घर के बाहर निकले ही थे कि किसी ने दरवाजे पर जोर से पत्थर फेंका। बाहर निकलने पर तीन युवक खड़े थे। तभी आरोपी तुषार नेताम, तिलक और चंदन वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए बोले — “अब तुझे जान से मारेंगे।”
तीनों ने धारदार हथियार से योगेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। कुछ ही पलों में वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
तीन संदेही हिरासत में, रंजिश और लेनदेन की बात सामने
सूचना मिलते ही डीएसपी भारती मरकाम और टीआई केशव कोसले पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुषार नेताम, तिलक और चंदन के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश और पैसों के लेन-देन को हत्या की वजह बताया जा रहा है। तीनों संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
लगातार बढ़ते अपराधों से डरी जनता
पिछले कुछ महीनों में दुर्ग जिले में हत्याओं और आपराधिक घटनाओं की श्रृंखला जारी है। अब मोहन नगर की इस वारदात ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि —
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment