• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
इंदौर और भी
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन खाली कराने पहुंची टीम के सामने हंगामा, परिवार ने खुद पर डाला केरोसिन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 नवम्बर 2025,  07:47 PM IST
  • 425
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन खाली कराने पहुंची टीम के सामने हंगामा, परिवार ने खुद पर डाला केरोसिन

ज्वाला एक्सप्रेस न्यूज़

इंदौर में अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम के सामने शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया। कार्रवाई का विरोध करते हुए परिवार के कुछ सदस्यों ने खुद पर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह की धमकी दे दी। एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया, वहीं एक युवती घर की चद्दरनुमा छत पर चढ़कर सुसाइड की चेतावनी देने लगी।

स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस और अफसर तुरंत हरकत में आए। पुलिसकर्मियों ने परिवार के लोगों से केरोसिन छुड़वाकर उन पर पानी डाला, उन्हें काबू में किया और हिरासत में ले गए। इसके बाद निगम टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर लंबे समय से विवाद

अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा था। ट्रस्ट ने कलेक्टर को शिकायत दी थी कि चार परिवार उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। पिछले विवादों में भी मामला पुलिस तक पहुंच चुका था।

कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर एसडीएम और तहसीलदार ने भूमि की जांच की, जिसमें जमीन मंदिर ट्रस्ट की ही पाई गई। गुरुवार को कब्जा हटाने के आदेश जारी हुए और शुक्रवार सुबह कार्रवाई के लिए संयुक्त टीम पहुंची।

महिला और युवक ने खुद पर डाला केरोसिन

कार्रवाई रुकवाने के लिए एक महिला और दो युवकों ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी दी। पुलिस ने तत्काल पानी डालकर उन्हें बचाया। इसी बीच एक युवती छत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी। महिला पुलिसकर्मी ने जोखिम उठाकर उसे नीचे उतारा, इस दौरान युवती घायल भी हुई।

बिजली के पोल पर चढ़ा युवक

एक युवक मंदिर परिसर की दीवार पार कर बिजली के पोल पर चढ़ गया और तार पकड़ लेने की चेतावनी देता रहा। हालांकि प्रशासन ने पहले ही एहतियात के तौर पर इलाके की बिजली सप्लाई बंद करवा दी थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतारा।

उधर, नगर निगम की टीम ने तनावपूर्ण माहौल के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की।

हंगामे की तस्वीरें...

एक युवती छत पर चढ़कर धमका रही थी, टीम ने पेड़ के सहारे उसे नीचे उतारा।

एक युवती छत पर चढ़कर धमका रही थी, टीम ने पेड़ के सहारे उसे नीचे उतारा।

परिवार के लोगों ने टीम के साथ झूमाझटकी की और जमकर हंगामा किया।

परिवार के लोगों ने टीम के साथ झूमाझटकी की और जमकर हंगामा किया।

परिवार को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

परिवार को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

युवक टीम को बिजली का पोल पकड़ने की धमकी देने लगा।

युवक टीम को बिजली का पोल पकड़ने की धमकी देने लगा।

पुलिस ने युवक को पोल से नीचे उतारा और उठाकर थाने ले गई।

पुलिस ने युवक को पोल से नीचे उतारा और उठाकर थाने ले गई।

पुलिस ने कब्जाधारियों का घर धराशायी कर दिया।

पुलिस ने कब्जाधारियों का घर धराशायी कर दिया।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter