• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
वार्ड 52 बोरसी पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव, नागरिकों संग सीसी रोड का जायजा लिए
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 22 सितम्बर 2024,  11:13 PM IST
  • 16
वार्ड 52 बोरसी पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव, नागरिकों संग सीसी रोड का जायजा लिए
दुर्ग। मॉर्निंग विजिट शहर विधायक गजेंद्र यादव वार्ड 52 बोरसी पहुँचे और जनता से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने उनके साथ वार्ड का भ्रमण किये। नागरिकों ने आवागमन में हो रही समस्या से निजात दिलाने वार्ड में कच्ची सड़कों का सीमेंटीकरण कार्य चल रहा है जिसका वार्डवासियों के साथ जायजा लिए। इस दौरान नागरिकों ने और भी सड़क को सीमेंटीकरण कराने और नाली निर्माण की मांग किये। जिस पर विधायक श्री यादव ने निगम के अधिकारीयों को सड़क का सीमेंटीकरण करने जल्द ही प्राकलन तैयार करने निर्देश दिये। बोरसी पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव का वार्ड 52 की जनता ने उस क्षेत्र में विकास के लिए राशि स्वीकृत कराने पर स्वागत सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित किये। वार्डवासियों के बीच बैठकर वार्ड के मुलभुत समस्याओं की जानकारी लिए इसके पश्चात भ्रमण किये। नागरिकों ने विधायक गजेंद्र यादव को प्रमुख सड़को का निरिक्षण कराकर बताये की बोरसी वार्ड के शीतला नगर में लगातार मकान का निर्माण होता जा रहा है। नई कॉलोनी में कच्ची सड़क पर आवागमन बहुत परेशानी आती है। सड़क का सीमेंटिकरण होने से आवागमन बेहतर हो सकेगा। साथ ही सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण भी आवश्यक है जिससे बारिश का पानी बाहर निकल सके। विधायक श्री यादव ने वार्डवासियो की सभी मांग को पूरा करने आश्वासन दिये। इसके पश्चात् हनोदा रोड पर मेन रोड तक पहुंच मार्ग के लिए सीमेंटीकरण सड़क का भूमिपूजन अवसर पर पहुँचे और क्षेत्र के जनता को उनकी मांग पूरा होने पर शुभकामनायें दिये। इस दौरान बोरसी के युवाओ की टोली जो लगातार पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे है उनसे मुलाकात कर बारिश के मौसम में लगाए गए पौधे को संरक्षित करने उत्साहवर्धन किये। इस दौरान वार्ड गुलशन साहू, सरस्वती साहू, रामखिलावन साहू, नन्दलाल शिवारे, चाणक्य साहू सहित सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter