• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
इंदौर और भी
इंदौर में मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग बनाना भूले अधिकारी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 19 नवम्बर 2025,  03:29 PM IST
  • 199
मंत्री नाराज हुए तो अफसर बोले-जगह नहीं थी, स्टेशन पर वाहन पार्किंग की जगह ही नहीं

इंदौर में मंगलवार को मेट्रो रूट के निरीक्षण के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। मेट्रो स्टेशन डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट और प्लानर स्टेशन के पास पार्किंग बनाना ही भूल गए। ऐसे में मेट्रो से सफर करने वाले यात्री अपने वाहन कहां पार्क करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, आईडीए, मेट्रो, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रेडिसन चौराहा से मेट्रो रूट का निरीक्षण शुरू किया, लेकिन कुछ ही दूर बढ़ते पर उन्होंने पाया कि मेट्रो स्टेशन के पास वाहनों की पार्किंग ही नहीं बनाई गई है।

अफसरों की सफाई-जगह नहीं थी

विजयवर्गीय ने अधिकारियों से पूछा कि जब लोग मेट्रो स्टेशन आएंगे तो अपने वाहन कहां पार्क करेंगे। मेट्रो अधिकारियों ने सफाई दी कि स्टेशन के आसपास जगह उपलब्ध नहीं थी। इस पर मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि मेट्रो का काम लगभग पूरा होने वाला है और इतनी जरूरी व्यवस्था के लिए अब जगह न होने की बात बताई जा रही है, यह गंभीर लापरवाही है।

मंत्री ने दिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश

मंत्री ने आईडीए अधिकारियों को तुरंत जमीन चिन्हित करने और पार्किंग निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रो की सफलता के लिए हर स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा अनिवार्य है, क्योंकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखना सबसे जरूरी है।

डिवाइडर-पोल लगाए पर समतलीकरण नहीं किया

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेट्रो, नगर निगम और आईडीए के बीच बेहतर तालमेल बेहद आवश्यक है। उन्होंने वर्तमान व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां डिवाइडर और पोल लगाए गए हैं, वहां समतलीकरण का काम ठीक से नहीं हुआ है। इस लापरवाही के लिए जवाबदेही तय करने के भी निर्देश दिए।

प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे मंत्री

निरीक्षण के बाद मंत्री विजयवर्गीय लवकुश चौराहा पहुंचे और यहां की स्थिति का भी मूल्यांकन किया। इसके बाद वे गांधी नगर डिपो में अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की समीक्षा करेंगे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज सभी विधायकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, आईडीए, मेट्रो, नगर निगम, आईडीए, लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेट्रो रुट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेडिसन चौराहा से जैसे ही निरीक्षण शुरू किया तो कुछ देर बाद ही बड़ी गंभीर लापरवाही सामने आई। दरअसल मेट्रो स्टेशन के पास लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग ही नहीं बनाई गई है।

इतनी बड़ी गंभीर लापरवाही पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नाराज हुए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अब लोग मेट्रो स्टेशन के पास वाहन कहां पार्क करेंगे। मेट्रो अधिकारियों का जवाब था कि जगह नहीं थी। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो का काम जल्द ही पूरा होना है और अब बताया जा रहा है कि जगह नहीं थी।

उन्होंने ने आईडीए अधिकारियों को कहा कि वे जल्द इसके लिए जमीन चिन्हित करें ताकि काम शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि यह मेट्रो अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है। यह बात बिल्कुल व्यवहारिक है कि लोग जब यहां किसी को छोड़ने आएंगे तो वाहन कहां पार्क करेंगे। मेट्रो की सफलता के लिए हर स्टेशन पर पार्किंग बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि मेट्रो, नगर निगम और आईडीए का तालमेल बहुत जरूरी है। अभी यहां डिवाइडर, पोल लगाए गए हैं लेकिन समतल नहीं हुआ जो बहुत जरूरी है। इसके लिए जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी। विजयवर्गीय इसके बाद लवकुश चौराहा पर निरीक्षण के लिए रवाना हुए। इसके बाद गांधी नगर डिपो में इसे लेकर बैठक लेंगे।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter