इस बार एनसीपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं।
शिवसेना की पहली सूची जारी शिवसेना ने मंगलवार को अपनी 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। अन्य उम्मीदवारों में जोगेश्वरी (पूर्व) से मनीषा रविंद्र वायकर, नंदगांव से सुहास द्वारकानाथ कांडे, छत्रपति संभाजीनगर (मध्य) से प्रदीप शिवनारायण जायसवाल और नांदेड़ उत्तर से बालाजी देविदासराव कल्याणकर शामिल हैं। शिवसेना कैंडिडेट्स की यह सूची राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है।
यहां देखें पूरी लिस्ट: महिम सीट पर सदा सरवनकर बनाम अमित ठाकरे महिम सीट से शिवसेना ने सदा सरवनकर को मैदान में उतारा है, जहां उनका मुकाबला राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे से होगा। इस चुनावी जंग को लेकर खासा उत्साह है क्योंकि यह सीट मुंबई की प्रमुख सीटों में से एक है। शिवसेना ने हाल ही में एक बैठक में मुख्यमंत्री शिंदे को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने की बात की थी। महा विकास अघाड़ी की तैयारियां तेज जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है, बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी गठबंधन (महालुती) और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट), कांग्रेस और शरद पवार गुट की एनसीपी शामिल है। एमवीवी सीट शेयरिंग (MVA Seat Sharing) को लेकर भी अब बैठकें तेज हो गई हैं। 2019 और 2014 में कौन रहा आगे? 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 105 सीटें जीती थीं, शिवसेना ने 56 और कांग्रेस ने 44 सीटें हासिल की थीं। वहीं, 2014 के चुनावों में बीजेपी ने 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी, शिवसेना ने 63 सीटें और कांग्रेस ने 42 सीटें हासिल की थीं। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में (Maharashtra Elections 2024) में इन पुराने आंकड़ों का काफी महत्व है क्योंकि सभी पार्टियां एक बार फिर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए चुनावी रणनीतियों पर काम कर रही हैं।
विपक्षी गठबंधन की सीट-बंटवारे पर माथापच्ची विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के शीर्ष नेताओं ने मंगलवार रात मुंबई में मुलाकात की और संकेत मिले हैं कि विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे की व्यवस्था लगभग तय हो गई है। एमवीए में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार गुट) शामिल हैं।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment