• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
400 यूनिट हॉफ को बंद कर केवल 200 यूनिट हॉफ योजना छग की जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा समान- राकेश ठाकुर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 24 नवम्बर 2025,  12:08 PM IST
  • 145
400 यूनिट हॉफ को बंद कर केवल 200 यूनिट हॉफ योजना छग की जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा समान- राकेश ठाकुर

400 यूनिट की मांग को लेकर राकेश ठाकुर के नेतृत्व में ऊंट को जीरा खिलाकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
दुर्ग। 
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में  जिला मुख्यालय दुर्ग के बिजली ऑफिस और कलेक्ट्रेट के सामने कांग्रेसियों ने ऊंट को जीरा खिलाकर बिजली बिल हॉफ योजना को 200 यूनिट करने का विरोध किया और पूर्व में कांग्रेस की सरकार की  तरह 400 यूनिट करने की मांग की गई ।
प्रदर्शन में पूर्व विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, दीपक दुबे, पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल, आरएन वर्मा एवं दुर्ग ग्रामीण व शहर के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष ,जिला पंचायत, जनपद, सदस्य, पार्षद,  सहित सैकडो कांग्रेसी कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
       दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश के लाखो बिजली उपभोक्ताओं के हित में महत्वपूर्व फैसला लेते हुवे 400 यूनिट तक की बिजली खपत में हाफ बिजली बिल योजना लागू किया था लेकिन कुछ माह पूर्व ही वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लाखो उपभोक्ताओं के जेब का परवाह न करते हुवे उक्त 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करते हुवे सिर्फ 100 यूनिट बिजली में ही हाफ बिजली प्रदान करने का निर्णय ले लिया गया।
जिसके लिए हम कांग्रेसियों ने मिलकर इस निर्णय का विरोध करते हुवे आन्दोलन भी किये थे और मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को लालटेन सौप कर विरोध दर्ज कराया था, पूरे प्रदेश में उक्त निर्णय के खिलाफ आन्दोलन के बाद से सरकार बैकफुट पर आई भाजपा सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना के तहत मामूली बढ़ोतरी करते हुवे 100 यूनिट को बढ़ाकर 200 यूनिट किया गया है जो प्रदेश में महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के सामान है।
राकेश ठाकुर ने कहा कि हम पूर्ववर्ती  भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लागू 400 यूनिट तक बिजली बिल में हाफ योजना को पुनः बहाल करने की मांग तथा भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल, स्मार्ट मीटर के नाम पर छत्तीसगढ की जनता के साथ किये जा रहे लगातार शोषण को बंद किया जाए नही तो जब तक सरकार 400 यूनिट हॉफ भी करेगी कांग्रेस लगातार और उग्र प्रदर्शन करेगी ।

Image after paragraph

पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा  कि बिजली बिल हॉफ योजना को बंद करना भाजपा सरकार का जनविरोधी निर्णय है, यह सरकार जनता के  प्रति संवेदनशील नहीं है पहले किसानों के हाहाकार अब आम जनता पर बिजली की अतिरिक्त भार लगातार विरोध के बाद यह सरकार कुंभकरण की नींद सोई है लगातार आंदोलन के बाद भी सरकार द्वारा जनहित के निर्णय नहीं दिए जा रहे आने वाले 2028 के चुनाव में ही अब जनता इन्हें नींद से जगाएगी और  सत्ता से हटाएगी ।
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा बिजली बिल हॉफ योजना बंद करना, स्मार्ट मीटर लगाना और सौर ऊर्जा का प्रचार प्रसार छत्तीसगढ़ की जनता नहीं केवल साहब के उद्योगपति मित्र अदानी को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है, राज्य सरकार जंगल जमीन खदान सब अडानी को दे रही है । यहां की बिजली को अदानी दूसरे राज्य में 2 गुना 3 गुना में बेच रहा है और यहां की जनता को सौर ऊर्जा के लिए दबाव बना रहे है । प्रदर्शनकारियों से जिला प्रशासन की ओर से दुर्ग एसडीएम हितेश पिस्दा, बिजली विभाग के एई आलोक साहू ने सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
 प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता उमाकांत चंद्राकर, शिवकुमार वर्मा, राजीव गुप्ता अलताफ अहमद, जिला पंचायत सदस्य दानेश्वर साहू ,प्रवक्ता नासिर खोखर, परमजीत सिंह भुई,कैलाश नाहटा, ओनी महिलांग ,अय्यूब खान, अनूप वर्मा , सनी साहू, राजकुमार नारायणी , प्रेमलता साहू, पोषण साहू  राहुल शर्मा, शमशीर कुरैशी,विक्रांत अग्रवाल, करीम खान, संतोष बाफना, महेंद्र निषाद,लोकेश साहू, नागमणि साहू, सुमन साहू,जीवन निर्मलकर, अमृत राजपूत, हरीश ठाकुर, जितेंद्र वर्मा, श्रीकांत वर्मा, लुमेश्वर पटेल, मंथिर सेन, हीरा साहू, होरीलाल साहू, प्रहलाद वर्मा, द्वारका साहु, मुकेश साहू,  सुरता सिंग, बीरेंद्र गोस्वमि , टीकम डोडे, हेमंत साहू, तारेंद्र ठाकरे, विनोद सिंह, ईश्वर साहू, सुप्रिय टेंबुलकर, सरोजनी चंद्राकर, हीरा वर्मा, उमेश साहू, गोपी निर्मलकर, महेश, दया यादव, नेतराम, यशवंत यादव, सोमू साहू, पालेश्वर ठाकुर, श्यामाचरण मनहर, हितेश निर्मलकर, विकास सापेकर आनंद कपूर ताम्रकार मोहित वाल्ड भोला मौर्य सुमित घोष संजू धनकर विजेंद्र भारद्वाज आयुष शर्मा चिराग शर्मा रत्न नरमदेव अनूप पाटिल बृजमोहन तिवारी हरीश गौर, निकिता मिलिंद, एनी पीटर ,राजकुमार वर्मा सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter