• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
निगम सामान्य सभा की अंतिम बैठक में सत्तासीन कांग्रेसी परिषद को घेरने भाजपा पार्षदों ने बनाई रणनीति
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 अक्टूबर 2024,  07:56 PM IST

सत्तापक्ष से पांच सालो का हिसाब मांगने का लिया निर्णय.. दुर्ग। नगर निगम में विगत 5 वर्ष से काबिज महापौर धीरज बाकलीवाल के कार्यकाल में सत्तासीन कांग्रेसी परिषद की अंतिम सामान्य सभा बैठक में हुए घपले घोटाले विफलताओं को लेकर सत्तापक्ष को घेरने आज भाजपा पार्षद दल की महत्वपूर्ण बैठक जिला भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा भी उपस्थित होकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आगामी 25 अक्टूबर को निगम सामान्य सभा की बैठक में लाए गए एजेंडों पर सभी पार्षदों ने विस्तार से चर्चा करते हुए विगत 5 वर्षों में निगम हुए टैक्स वसूली में घोटाले व विभिन्न खरीदी में हुए घोटाले तथा बार बार होने वाले जल संकट व साफ सफाई में लचर व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को जवाब मांगने रणनीति बनाई गई । बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर, पूर्व सभापति दिनेश देवांगन, पाषर्दगण चंद्रशेखर नरेंद्र बंजारे, चंद्रशेखर चंद्राकर, काशीराम कोसरे, शिवेंद्र परिहार, नरेश तेजवानी, मनीष साहू, अजीत वैद्य, ओम प्रकाश सेन, श्रीमती चमेली साहू ,श्रीमती जयश्री जोशी, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती कुमारी साहू ,श्रीमती शशि साहू , पुष्पा वर्मा, खिलावन मटियारा, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, जग्गी शर्मा, गुलाब वर्मा गुड्डू यादव सहित अन्य पार्षद मौजूद थे। बैठक में उपस्थित भाजपा पार्षदों ने कहा कि नगर निगम की सत्तासीन कांग्रेस की परिषद में जनता लगातार समस्याओं से परेशान रहे है लोग 5 साल में शहर के लोग बार-बार पानी की समस्या से जूझते रहे। जनता की गाढ़ी कमाई से दिए गए टैक्स के पैसे में भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है और जनता को फिर राशि पटाने नोटिस दिया जा रहा है। तो वही 25 अक्टूबर को आहूत बैठक में लाए गए एजेंडे में फिर गरीब जनता की जेब पर बोझ डालने की तैयारी है। इस स्थानीय सरकार में भी कोई भी कार्य प्रामाणिक नहीं है जनता मूलभूत समस्याओं के लिए तरसती रही है और इससे बचने महापौर परिषद सामान्य सभा की बैठक भी गिनती कुछ दिन ही आयोजित कर पाए है इसलिए अंतिम सामान्य बैठक में पूरे 5 साल का हिसाब मांगने भाजपा के पार्षदगण पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचे ताकि एक-एक मुद्दों पर मेयर व उनके जवाबदेह सदस्यों को घेरा जा सके इसके लिए मुद्देवार रणनीति बनाई गई।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter