• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मनोरंजन और भी
भोपाल में परफॉर्मेंस के दौरान गिरे सिंगर मोहित चौहान:लाइटिंग से टकराया पैर, स्टेज पर गिरे; कुछ सेकेंड में फिर संभले, गाया ‘नादान परिंदे
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 8 दिसम्बर 2025,  06:53 PM IST
  • 191
भोपाल में परफॉर्मेंस के दौरान गिरे सिंगर मोहित चौहान:लाइटिंग से टकराया पैर, स्टेज पर गिरे; कुछ सेकेंड में फिर संभले, गाया ‘नादान परिंदे

एम्स भोपाल के वार्षिक फेस्ट रेटिना 8.0 में सिंगर मोहित चौहान स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़े। रात करीब 12 बजे मोहित चौहान अपने सेट का अंतिम गीत नादान परिंदे गा रहे थे।

गाते-गाते वे स्टेज के पिछले हिस्से की तरफ बढ़े। स्टेज के पिछले हिस्से में होने से वो ज्यादातर लोगों की नजर से गायब हो गए। इसी बीच नीचे लगी एक लाइट उनके पैर से टकरा गई, जिससे संतुलन बिगड़ा और वे गिर पड़े।

59 वर्षीय मोहित को उनके साथ मौजूद टीम मेंबर्स ने तुरंत उठाया और स्टैंडिंग पोजिशन में लाया। चूंकि घटना सेकेंड में हुई और वे तुरंत फिर से गाने लगे, इसलिए दर्शकों का ध्यान इस ओर नहीं गया। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है।

स्टेज के पास से रिकॉर्ड हुआ वीडियो जिस समय मोहित परफॉर्म कर रहे थे, उस दौरान स्टेज पर लगी LED स्क्रीन पर क्राउड के दृश्य दिखाए जा रहे थे, न कि मोहित की लाइव फ्रेमिंग। यही वजह रही कि मौजूद हजारों लोग इस क्षण को देख ही नहीं पाए।

स्टेज के पास मौजूद एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखता है कि वे गीत गाते हुए वे पीछे जाते हैं, पैर लाइटिंग सेटअप से टकराता है और वे अचानक नीचे की ओर गिर जाते हैं।

देखिए तस्वीरें

रविवार रात को मोहित राठौर परफॉर्म कर रहे थे।

रविवार रात को मोहित राठौर परफॉर्म कर रहे थे।

जैसे ही वे स्टेज की तरफ बढ़े अचानक गिर पड़े।

जैसे ही वे स्टेज की तरफ बढ़े अचानक गिर पड़े।

स्टेज पर मौजूद टीम ने उन्हें तुरंत उठाया और वे फिर परफॉर्म करने लगे।

स्टेज पर मौजूद टीम ने उन्हें तुरंत उठाया और वे फिर परफॉर्म करने लगे।

मोहित की टीम बोली- वीडियो भ्रामक है इस बीच, सिंगर मोहित चौहान की मैनेजमेंट टीम ने घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोहित की टीम के सदस्य नीरज ने कहा कि वायरल वीडियो आंशिक और भ्रामक है। उनके अनुसार, “यह वीडियो गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। हम इसे अपलोड करने वालों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। मोहित बिल्कुल ठीक हैं और उन्होंने रेटीना में अपनी पूरी परफॉर्मेंस सफलतापूर्वक पूरी की थी।

सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कई लोग मोहित की उम्र और लगातार स्टेज परफॉर्मेंस की थकान को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस इसे एंवायरनमेंटल मिसमैनेजमेंट मानते हुए आयोजन टीम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि, एम्स रेटीना आयोजन टीम की ओर से इस पूरे मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।

देश के प्रमुख लाइव परफॉर्मर हैं मोहित मोहित चौहान लंबे समय से देश के प्रमुख लाइव परफॉर्मर रहे हैं। उनके गाने सड्‌डा हक, डूबा डूबा रहता हूं, कुन फाया कुन और नादान परिंदे देशभर में कॉन्सर्ट की जान माने जाते हैं।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter