• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मनोरंजन और भी
‘किस-किस को प्यार करूं-2’ में प्रिंसिपल बनी भोपाल की रश्मि
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 दिसम्बर 2025,  02:26 PM IST
  • 238
कपिल शर्मा बोले प्रिंसिपल मैम के रोल के लिए आप परफेक्ट हैं

अब्बास-मस्तान निर्देशित फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। भोपाल की रंगमंच कलाकार और शिक्षिका रश्मि गोल्या का कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से हेल्दी और फैमिली कॉमेडी है। पार्ट-वन जहां दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रहा था, वहीं पार्ट-टू उससे भी ज्यादा कॉमिक और मनोरंजक है।

रश्मि ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काम करने का अनुभव रश्मि के लिए बेहद खास रहा। शूटिंग के दौरान बातचीत में कपिल शर्मा ने खुद कहा कि प्रिंसिपल मैम के रोल के लिए उनका सिलेक्शन बिल्कुल परफेक्ट है। रश्मि बताती हैं कि वह असल जिंदगी में भी टीचिंग से जुड़ी हैं, इसलिए यह किरदार उनके रियल कैरेक्टर के बेहद करीब था और उसे निभाना उनके लिए स्वाभाविक हो गया।

रश्मि ने फिल्म में निभाया है प्रिंसिपल का रोल।

रश्मि ने फिल्म में निभाया है प्रिंसिपल का रोल।

प्रिंसिपल का किरदार, इंटरवल के बाद बढ़ती है कहानी रश्मि गोल्या फिल्म में स्कूल की प्रिंसिपल की भूमिका निभा रही हैं। वह बताती हैं कि उनका रोल इंटरवल के बाद शुरू होता है और स्कूल से जुड़े सीन कहानी में नया मोड़ लाते हैं। इन सीन्स में कई ऐसे मौके हैं, जहां सच्चाई सामने आते-आते रह जाती है। प्रिंसिपल के किरदार में डायलॉग्स और रिएक्शंस दर्शकों को खूब पसंद आएंगे।

भोपाल के थिएटर कलाकारों को मिल रहा बड़ा मंच

रश्मि कहती हैं कि जब भोपाल में शूटिंग होती है और यहां के थिएटर कलाकारों को ऑडिशन का मौका मिलता है, तो यह शहर के कलाकारों के लिए बड़ी बात होती है। उन्होंने भी इसी प्रक्रिया के तहत ऑडिशन दिया। कई राउंड की स्क्रीनिंग के बाद उनका चयन हुआ। उनके अनुसार, सालों तक थिएटर करने के बाद यह रोल मिलना उनकी मेहनत का नतीजा है। रश्मि बताती हैं कि इससे पहले वह आशुतोष राणा के साथ फिल्म ‘डरन छू’ में नजर आई थीं, लेकिन वह फिल्म ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में नहीं चल पाई। इसके उलट ‘किस-किस को प्यार करूं 2’ देश ही नहीं, विदेशों में भी एक साथ रिलीज हुई है, जिससे उन्हें खास संतोष है।

भोपाल में इस अंदाज में दिखे थे कपिल

शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे मोती मस्जिद इलाके में शूटिंग के दौरान मुस्लिम गेटअप में दिखाई दिए। उन्होंने पठानी सूट पहन रखा था। सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए थे। स्कूटर पर पीछे बैठकर जाते हुए नजर आए थे।

शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे मोती मस्जिद इलाके में शूटिंग के दौरान मुस्लिम गेटअप में दिखाई दिए। उन्होंने पठानी सूट पहन रखा था। सिर पर मुस्लिम टोपी लगाए थे। स्कूटर पर पीछे बैठकर जाते हुए नजर आए थे।

भोपाल की लोकेशन्स बनीं फिल्म की पहचान

फिल्म की शूटिंग पूरी तरह भोपाल में हुई है। रश्मि बताती हैं कि दर्शक बड़े तालाब, डीबी मॉल, चौक बाजार, 10 नंबर इलाका और आइकोनिक स्कूल जैसी जगहों को स्क्रीन पर आसानी से पहचान सकेंगे। उनका पूरा हिस्सा स्कूल परिसर में शूट किया गया। रश्मि के अनुसार फिल्म की तीनों अभिनेत्रियां—त्रिधा चौधरी, आयशा और पारुल गुलाटी—बेहद प्रोफेशनल और डाउन टू अर्थ हैं। पारुल गुलाटी एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं, इसके बावजूद सेट पर उनका व्यवहार बेहद सरल रहा।

एक्ट्रेस के साथ-साथ शिक्षिका भी

रश्मि गोल्या अभिनय के साथ-साथ शिक्षण क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वह इंडियन आर्म्ड फोर्स के रीसैटलमेंट प्रोग्राम में फैकल्टी हैं, जहां रिटायरमेंट से पहले जवानों को मार्केटिंग मैनेजमेंट और एचआर जैसे विषय पढ़ाती हैं। इसके अलावा वह एमपी पुलिस डिपार्टमेंट में सॉफ्ट स्किल ट्रेनर भी हैं। रश्मि कहती हैं कि थिएटर उनका पहला प्यार है, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते अब साल में दो या तीन नाटक ही कर पा रही हैं। वह कंटेंट क्रिएशन में भी सक्रिय हो गई हैं। थिएटर से दूरी का उन्हें दुख है, लेकिन फिलहाल जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाना जरूरी है।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter