• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
ईरान पर इजरायल का हमला: करीब महीने भर शांत रहने के बाद पलटवार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 अक्टूबर 2024,  10:08 AM IST
ईरान के हमलों के जवाब में इजरायल ने शनिवार (26 अक्टूबर) को सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इससे पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है।

ईरान और इजरायल के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। शनिवार (26 अक्टूबर) की सुबह ईरान के कई शहर इजरायली मिसाइलों के धमाकों की आवाज से दहल उठे। ईरान के हमलों के जवाब में करीब महीने भर यानि की 24 दिन बाद पलटवार किया। इजरायल ने ईरान की राजधानी तेहरान और करज शहर में स्थित सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। कम से कम 7 मिसाइलें दागीं। यह हमले ईरान की तरफ से लगातार हो रहे हमलों के जवाब में किए गए हैं। इजरायल की इस कार्रवाई से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है। अमेरिका ने इजरायल के इस कदम का समर्थन किया है। इजरायली सेना ने दी हमले की जानकारी इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डैनियल हैगारी ने कहा कि ईरान द्वारा 1 अक्टूबर को किए गए मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि ईरान और उसके सहयोगी देशों की तरफ से अक्टूबर 2023 से सात मोर्चों पर इजरायल पर हमले किए जा रहे हैं। इस हालात में इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूरा हक है। यह हमला इजरायल की आत्मरक्षा के लिए है। इजरायल ने अपने सेल्फ डिफेंस में ईरान पर कम से कम 7 मिसाइलें दागी हैं।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter