कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट्स के फर्जी टिकट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पांच राज्यों - दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु - में एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। ये छापेमारी उन कई शिकायतों के बाद की गई है, जिसमें लोगों ने महंगे दामों पर नकली टिकट खरीदने की बात कही थी। इन कॉन्सर्ट्स की लोकप्रियता के कारण टिकट जल्दी बिक गए, जिससे टिकटों की काला बाजारी और फर्जीवाड़े का सिलसिला बढ़ गया।
Bookmyshow की FIR के बाद ED की छानबीन
टिकट बिक्री प्लेटफॉर्म Bookmyshow ने इस मामले में कई संदिग्धों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। आरोप है कि इन संदिग्धों ने नकली टिकटों की बिक्री की और ऊंची कीमतों पर बेचकर मुनाफा कमाया। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए पांच राज्यों के 13 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जैसे सबूत बरामद किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर बिक रहे थे फर्जी टिकट
ED की जांच में खुलासा हुआ कि कई व्यक्तियों ने इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके फर्जी टिकटों की बिक्री की। Bookmyshow और Zomato जैसे वैध प्लेटफॉर्म पर टिकट जल्दी बिक जाने के बाद कई लोग इन अनाधिकृत स्रोतों की ओर मुड़ गए, जिससे स्कैमर्स को मौका मिला। इस मामले में ED अब नकली टिकटों से हुए मुनाफे के वित्तीय नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में काम कर रहा है।
ब्लैक मार्केटिंग के बढ़ते मामलों पर ED की नजर
कॉन्सर्ट टिकटों की काला बाजारी से जुड़े इस मामले ने ED की सख्ती को बढ़ा दिया है। ED का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इन गतिविधियों के पीछे कार्यरत नेटवर्क को पकड़ने के लिए और भी गहन छानबीन की जाएगी। यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि ED भविष्य में भी ऐसे काले बाजार के मामलों पर कड़ी नजर बनाए रखेगी।
दिलजीत दोसांझ की भारत यात्रा का सिलसिला जारी
दिलजीत दोसांझ अपने Dil-Luminati टूर के तहत भारत में कई शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली में शो करने के बाद दिलजीत हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी जैसे शहरों में भी अपने चाहने वालों से मिलेंगे। दिलजीत के फैंस उनके इस टूर को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन फर्जी टिकटों की घटनाओं ने उनके फैंस को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है।
Add Comment