• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
नववर्ष का पहला दिन गुरुवार, साई मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 जनवरी 2026,  07:04 PM IST
  • 76
नववर्ष का पहला दिन गुरुवार, साई मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

साई मंदिर कसारीडीह में रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का दिया संदेश
दुर्ग ।
 नववर्ष-2026 का गुरुवार को आगाज हुआ। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत कर जमकर खुशियां मनाई। नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत कई लोगों ने मंदिर पहुंचकर की। यहां उन्होने अपने आराध्य देवी-देवताओं और गुरुजनों की पूजा-अर्चना कर नववर्ष उनके परिजनों के लिए खुशियों से भरा रहे कामना की, वहीं कई लोगों ने सैर सपाटा कर नववर्ष की खुशियां मनाई। जिससे गुरुवार को धार्मिक स्थलों के अलावा पिकनिक स्पॉटो व गॉर्डनों में नववर्ष की खुशियां गुलजार रही। नववर्ष-2026 का पहला दिन गुरुवार होने से कसारीडीह सिविल लाईन स्थित प्रसिद्ध श्री साई बाबा मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ी।

Image after paragraph

सुबह से ही यहां श्री साई बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारे लगी रही, वहीं भजन-कीर्तन की धुन गुंजायमान रही। जिसके धुन में नाच-गाकर श्रद्धालु अपनी श्रद्धा-भक्ति प्रकट करते रहे। दर्शन के श्रद्धालु की कतारों का यह सिलसिला मंदिर में देर रात तक जारी रहा। श्री साई बाबा मंदिर समिति  का सेवा के बढ़ते कदम सूत्र वाक्य है। लिहाजा मंदिर समिति द्वारा नववर्ष के पहले दिन की शुरुआत सेवा कार्य से की गई। मंदिर परिसर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हर वर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ शामिल होकर रक्तदान किया और महादान के कहावत को चरितार्थ किया।
यह रक्तदान शिविर सन्ना ब्लड एण्ड कम्पोनेन्ट सेंटर रामनगर सुपेला भिलाई के बैनरतले और श्री साई मंदिर समिति के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में 25 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए। यह रक्त जरुरतमंदो को आवश्यकता पड़ने पर सन्ना ब्लड एण्ड कम्पोनेन्ट सेंटर द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।

Image after paragraph

शिविर में रक्तदाताओं को प्रोत्साहन और रक्तदान को लेकर जन जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हेलमेट के अलावा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। रक्तदाताओं को हेलमेट प्रदान कर आयोजन समिति द्वारा समाज में सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहने का संदेश भी दिया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं के अलावा महिला व पुरुष रक्तदाताओं द्वारा उत्साह के साथ रक्तदान किया गया। कुछ रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। जिससे वे खासे उत्साहित नजर आए। ऐसे रक्तदाताओं ने जरुरतमंदो के लिए समय-समय पर रक्तदान कर मानवसेवा में अपनी सहभागिता देने का संकल्प भी लिया। शिविर में सन्ना ब्लड एण्ड कम्पोनेन्ट सेंटर भिलाई के इंचार्ज दीपक कुमार साहू,टेक्नीशियन भावना वर्मा, दविन्द्र नवरंग,अनिकेत धनगांवी ने सेवाएं दी, वहीं श्री साई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, प्रचार सचिव सुरेश साहू, कार्यकारिणी सदस्य गणेश निर्मलकर, विनय चंद्राकर, जयंत खिरोडकर, मुरलीधर राउत, दिनेश शर्मा, प्रकाश शिवणकर, रिटायर्ड पुलिस अधिकारी आदित्य शर्मा, लक्ष्मीनारायण साहू के अलावा अन्य सदस्य व्यवस्था बनाने में सक्रिय रहे।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter