• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
5 जनवरी को सुबह वाटर सप्लाई के बाद कार्य कराये जाने हेतु 24 एमएलडी फिल्टर का लिया जाएगा शट डाउन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 जनवरी 2026,  08:00 PM IST
  • 772
5 जनवरी को सुबह वाटर सप्लाई के बाद कार्य कराये जाने हेतु 24 एमएलडी फिल्टर का लिया जाएगा शट डाउन, जाने जिन जिन वार्डो में पानी नहीं आएगा

?प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से की जाएगी जल आपूर्ति

दुर्ग//नगर पालिक निगम, दुर्ग क्षेत्र के मालवीय नगर कॉम्प्लेक्स के पास 600 एमएम0 वाल्व बदली किया जाना है।दिनांक 05 जनवरी 2026 दिन सोमवार को सुबह वाटर सप्लाई के बाद कार्य कराये जाने हेतु 24 एम एल डी फिल्टर का शट डाउन लिया जाना है, जिससे टंकियों से संबंधित एरिया में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा।Image after paragraph

?उल्लेखनीय है कि मालवीय नगर शंकर नाला के ऊपर से पटरी पार क्षेत्र व शनिचरी बाजार शंकर नगर गिरधारी नगर टंकियों में पानी भरने राइजिंग लाइन बिछी हुई है जिसमे बड़ा लिकेज है और वही पर वाल बदला जिसके लिए एक पखवाड़ा पूर्व शट डाउन किया गया था किंतु खुदाई के बाद पाईप लाइन में बड़ा लिकेज होने और समय अभाव के कारण उक्त कार्य पूर्ण नहीं हो पाया था उसी कार्य को अब पूर्ण करने जल गृह विभाग द्वारा पूरी तैयारी के साथ शट डाउन लेकर कार्य कराया जाना है 5 जनवरी निर्धारित किया गया।

?महापौर श्रीमती अलका बाघमार आयुक्त सुमित अग्रवाल व जलगृह विभाग प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है की निगम द्वारा मांग अनुसार एवं आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से जल आपूर्ति की जायेगी।

अतः नागरिकों से अनुरोध है कि, समय पूर्व पर्याप्त मात्रा में जल संग्रहण कर लेंवे ।

?प्रभावित क्षेत्र

पद्मनाभपुर टंकी

वार्ड नं. 43 (कसारीडीह, पूर्व),

वार्ड नं. 44 (बाबा गुरु घासीदास वार्ड),वार्ड नं. 45 (पद्मनाभपुर पश्चिम),वार्ड नं. 46 (पद्मनाभपुर पूर्व)

.शंकर नगर टंकी

वार्ड नं. 10 (शंकर नगर, पश्चिम),वार्ड नं. 11 (शंकर नगर, पूर्व),वार्ड नं. 12 (मोहन नगर, पश्चिम),वार्ड नं. 13 (मोहन नगर, पूर्व)

.शक्तिनगर टंकी

वार्ड नं. 17 (औद्योगिक नगर, उत्तर),वार्ड नं. 18 (औद्योगिक नगर, दक्षिण),वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण),

वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर),वार्ड नं. 21 (तितुरडीह),

वार्ड नं. 22 (स्टेशन पारा)

.गिरधारी नगर टंकी

वार्ड नं. 09 (स्वामी विवेकानंद वार्ड),वार्ड नं. 05 (मरारपारा)

.हनुमान नगर टंकी

वार्ड नं. 19 (शहीद भगत सिंह दक्षिण),वार्ड नं. 20 (शहीद भगत सिंह उत्तर),

वार्ड नं. 21 (तितुरडीह)

.ट्रांसपोर्ट नगर टंकी,

वार्ड नं. 16 (कसारीडीह)

.शनिचरी बाजार टंकी

वार्ड नं. 30 (तमेरपारा),

वार्ड नं. 31 (आपुपारा),

वार्ड नं. 32,वार्ड नं. 33 (चंडीमंदिर),वार्ड नं. 34 (शिव पारा),वार्ड नं. 35 (रामदेव मंदिर),वार्ड नं. 36 (गंजपारा),

वार्ड नं. 37 (आजाद वार्ड),

वार्ड नं. 38 (आंशिक)

दिनांक 05 जनवरी 2026 के शाम से सुबह 06.01.2026 तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगी।जन संपर्क/राजू बक्शी

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter