छत्तीसगढ़ राज्य रेपिड एवं ब्लिट्ज फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को भिलाई में
दुर्ग भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य रैपिड एवं ब्लिट्ज फिडे रेटेड शतरंज चैंपियनशिप 2026 का आयोजन 24 एवं 25 जनवरी को अग्रसेन भवन, सेक्टर-6, भिलाई में किया जाएगा। प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का आयोजन जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा अग्रसेन जनकल्याण समिति के सहयोग से किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे तथा जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते बताया कि इस राज्य चयन प्रतियोगिता में आकर्षक नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं शतरंज साहित्य प्रदान किए जाएंगे। रैपिड शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को ₹15,000 नकद एवं ट्रॉफी, द्वितीय को ₹11,000 नकद एवं ट्रॉफी ,तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को ₹7,000 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी तरह से चतुर्थ स्थान को ₹ 5000 नकद एवं ट्रॉफी, पंचम स्थान को ₹ 3000 नकद व शतरंज साहित्य , षष्ठ स्थान को ₹ 2000 नकद व शतरंज साहित्य , सप्तम से दशम स्थान तक के खिलाड़ियों को ₹ 1500 - 1500 नकद राशि के साथ शतरंज साहित्य देकर सम्मानित किया जाएगा।
ब्लिट्ज शतरंज स्पर्धा में प्रथम स्थान पर ₹9,000 नकद एवं ट्रॉफी, द्वितीय स्थान पर ₹7,000 नकद एवं ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर ₹5,000 नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं चतुर्थ स्थान को ₹ 3000 नकद व शतरंज साहित्य , पंचम स्थान को ₹ 2000 नकद व शतरंज साहित्य षष्ठ स्थान से दशम स्थान तक प्रति खिलाड़ियों को ₹ 1000 - 1000 नकद पुरस्कार के साथ शतरंज साहित्य प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रतियोगिता के दौरान अंडर-07, अंडर-09, अंडर-11, अंडर-13 एवं अंडर-15 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं, जिनमें विजेता एवं उपविजेता को शतरंज साहित्य देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता फीडे रेटेड होने के कारण जहां रेटेड खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में वृद्धि का अवसर प्रदान करेगी वहीं अनरेटेड खिलाड़ियों के लिए नवीनतम रेटिंग। इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में खेलने का मौका मिलेगा। स्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क - रैपिड स्पर्धा हेतु: ₹ 1,000/- (एक हजार रुपये मात्र) ब्लिट्ज स्पर्धा हेतु: ₹ 600/- (छह सौ रुपये मात्र) सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए :रैपिड स्पर्धा हेतु: ₹ 500/- (पाँच सौ रुपये मात्र)
ब्लिट्ज स्पर्धा हेतु: ₹ 300/- (तीन सौ रुपये मात्र)। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 17 जनवरी शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इसके बाद इच्छुक खिलाड़ी ₹ 250 रुपए विलंब शुल्क के साथ 20 जनवरी शाम 5 बजे तक भाग ले सकते है।
प्रत्येक चैंपियनशिप से मेरिट (योग्यता) के आधार पर शीर्ष 2 खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करने हेतु किया जाएगा। राष्ट्रीय स्पर्धा में केवल वही खिलाड़ी खेलने की पात्रता रखेंगे जो इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेकर चयनित हुए हो अथवा कोई खिलाड़ी स्पेशल एंट्री के रूप में भाग लेकर खेलना चाहे तो उन्हें इस राज्य चयन स्पर्धा में भाग लेना अनिवार्य है बिना सहभागिता के उन्हें राज्य संघ द्वारा खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस चैंपियनशिप में उम्र की कोई बंधन नहीं है । छत्तीसगढ़ राज्य के कोई भी खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं।
स्पर्धा में प्रवेश लेने के लिए एंट्री फीस के साथ - साथ. वर्ष 2025–26 के लिए ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उक्त प्रतियोगिता फीडे स्विस प्रणाली के तहत अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार 9 - 9 चक्रों में संपन्न होगी। टाइम कंट्रोल के तहत
रैपिड स्पर्धा में प्रत्येक खिलाड़ी को 15 मिनट का समय मिलेगा तथा पहली चाल से प्रति चाल 10 सेकंड का इंक्रीमेंट रहेगा।
ब्लिट्ज स्पर्धा में प्रत्येक खिलाड़ी को 3 मिनट का समय मिलेगा तथा पहली चाल से प्रति चाल 2 सेकंड का इंक्रीमेंट दिया जाएगा । इसी तरह से वॉकओवर हेतु भी समय का निर्धारण किया गया है जिसमें अपने टेबल पर पहुँचने हेतु डिफॉल्ट समय रैपिड के लिए 15 मिनट एवं ब्लिट्ज के लिए 3 मिनट निर्धारित है।
डिफॉल्ट समय से पूर्व खिलाड़ियों का अपने निर्धारित टेबल पर उपस्थित होना अनिवार्य है। चीटिंग को दृष्टिगत रखते हुए प्रतियोगिता स्थल पर मोबाइल अथवा सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जिनमें कलाई घड़ियाँ (सभी प्रकार की घड़ियाँ) शामिल हैं, पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित खिलाड़ी को पराजय घोषित कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि पुस्कार वितरण समारोह से पूर्व कोई भी प्रतिभागी मुख्य निर्णायक की अनुमति के बिना प्रतियोगिता स्थल से बाहर नहीं जाएंगे
अन्यथा संबंधित खिलाड़ी का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र जब्त कर लिया जाएगा तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को ई सर्टिफिकेट प्रदाय किया जाएगा।आयोजक मंडल द्वारा
प्रतिभागियों हेतु निःशुल्क डॉरमेट्री (सामूहिक आवास) व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
अन्य सभी साथ आने वाले व्यक्तियों को अपनी स्वयं की व्यवस्था करनी होगी।
जो प्रतिभागी डॉरमेट्री सुविधा नहीं लेना चाहते, वे भी स्वयं व्यवस्था कर सकते हैं। प्रतियोगित से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, आर्बिटर कमीशन, के चेयरमैन इंटरनेशन आर्बिटर अलंकार भिवगड़े मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन, तकनीकी सहायता इंटरनेशनल आर्बिटर अनिश अंसारी , एंट्री फॉर्म हेतु राष्ट्रीय निर्णायक अनिल शर्मा,ऑल इंडिया चेस फेडरेश से रजिस्ट्रेशन हेतु ओमप्रकाश वंदे,
तथा आवास व्यवस्था हेतु आवास प्रभारी चित्रांश अग्रवाल से मोबाइल पर संपर्क कर सकते है।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment