• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 10 जनवरी 2026,  08:03 PM IST
  • 163
क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दुर्ग। सुपेला पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी “फाइनेंस अप इनवेस्टमेंट कंसल्टेंसी” के नाम से अग्रसेन चौक, नेहरू नगर, सुपेला में कार्यालय संचालित कर निवेशकों को प्रतिमाह 6 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर रकम निवेश कराता था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 09.10.2025 को प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मार्च 2025 में उसकी पहचान हार्दिक कुदेषिया निवासी शांति नगर, भिलाई से हुई थी। आरोपी ने स्वयं को ट्रेडिंग विशेषज्ञ बताते हुए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर प्रतिमाह 6 प्रतिशत ब्याज देने का आश्वासन दिया। इसके झांसे में आकर प्रार्थी ने अपने एवं अपने पिता अनुराग साहू के खातों से ऑनलाइन व नकद माध्यम से कुल 20 लाख रुपये निवेश किए। बाद में आरोपी के कहने पर प्रार्थी के पिता भुषण लाल साहू ने भी आरोपी की माता के खाते में 4 लाख रुपये जमा कराए।
प्रार्थी को अप्रैल से अक्टूबर 2025 तक ब्याज मिलता रहा, लेकिन नवंबर माह में ब्याज नहीं मिलने पर जब वह आरोपी के कार्यालय अग्रसेन चौक, नेहरू नगर, सुपेला पहुंचा तो कार्यालय बंद मिला। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी निवेशकों की रकम लेकर फरार हो गया है। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया आरोपी व उसके साथियों द्वारा छलपूर्वक रकम हड़पने का अपराध पाया गया, जिस पर धारा 318(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने वर्ष 2024 में “फाइनेंस अप इनवेस्टर एंड कंसल्टेंसी” के नाम से कार्यालय खोलकर निवेशकों से इकरारनामा कराता था। वह निवेशकों को 6 प्रतिशत प्रतिमाह मुनाफा देता और निवेश लाने वाले साथियों को 3 प्रतिशत कमीशन देता था। आरोपी बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक एवं इंडसइंड बैंक के खातों के माध्यम से रकम प्राप्त करता था। वह अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से बाइनेंस ऐप डाउनलोड कर भारतीय रुपये को डॉलर में बदलकर क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करता था और लाभ को पुनः रुपये में बदलकर अपने खातों में जमा करता था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कुल 76 निवेशकों से 3 करोड़ 8 लाख 5 हजार रुपये क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर निवेश कराए। आरोपी सभी लेन-देन का हिसाब लैपटॉप में रखता था और मोबाइल से बाइनेंस ऐप संचालित करता था। मामले में विवेचना जारी है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक आईफोन 16 प्रो, एक विक्टस लैपटॉप, रुपये गिनने की मशीन, निवेशकों के इकरारनामे एवं अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी:
हार्दिक कुदेषिया पिता अनुराग कुदेषिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी मकान नं. 1453/डी, सड़क 30, शांति नगर, थाना वैशाली नगर, जिला दुर्ग।
इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक धनेश्वर साहू, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर एवं आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 39
RO. NO 13404/ 39

RO. NO 13404/ 39

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 39
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 39
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter