• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
दिल्ली में छोटी दिवाली पर पटाखे फोड़ने से बिगड़ी हवा की हालत, 400 के पार पहुंचा AQI, 79 पर केस दर्ज
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अक्टूबर 2024,  08:47 AM IST
दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर बैन होने के बाद भी बुधवार की रात जमकर पटाखे फोड़े गुए। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 400 के करीब पहुंच गया है। अगर लोग आज लोग पटाखे जलाने से नहीं रुके तो शुक्रवार को लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा।

दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर बैन होने के बाद भी बुधवार की रात जमकर पटाखे फोड़े गुए। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 400 के करीब पहुंच गया है। अगर लोग आज लोग पटाखे जलाने से नहीं रुके तो शुक्रवार को लोगों को बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। आज पूरे देश में दिवाली की त्योहार धूमधाम से मनाया गाएगा। बुधवार को छोटी दिवाली मनाई गई। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए। जिसके चलते राजधानी में गुरुवार को हवा और जहरीली हो गई है और शाम तक दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली में अभी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब बताया जा रहा है। अगर लोगों ने रात में पटाखे फोड़े तो शुक्रवार को प्रदूषण दिल्ली की हालत और खराब कर देगा।  दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी। लेकिन, इसके बाद भी दिल्ली-एनसीआर में जमकर पटाखे फोड़े गए। इसी बीच दिवाली से एक दिन पहले ही बुधवार को वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया और आठ स्टेशनों की निगरानी की गई तो पता चला कि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज  किया गया और आज (31 अक्टूबर) ये स्थिति और खराब हो गई है।  दिल्ली में लगातार जहरीली हो रही हवा बता दें कि दिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा जहरीली होती जा रहा है और दिल्ली गैस का चेंबर बन गई है।  दिल्ली में एक्यूआई 278 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले मंगलवार को 268 रिकॉर्ड किया गया था। पूरी दिल्ली का AQI ‘खराब’ श्रेणी में रहा है। हालांकि कई दिनों तक ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता के बाद अनुकूल हवा के कारण अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार से इसमें मामूली सुधार देखने को मिली था। हालांकि, रविवार को AQI 359 था और सोमवार को  एक्यूआई 304 दर्ज किया गया था।  पटाखे बेचने को लेकर कितनों पर हुई FIR दिल्ली सरकार ने  पटाखे जलाने और पटाखे बेचने पर बैन लगा हुआ है। खबरों की मानें, तो पटाखों की बिक्री और भंडारण से जुड़े अब तक 79 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं 19,005 किलोग्राम पटाखे भी जब्त किए गए हैं। 


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter