• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुली : सरगुजा में फिर दिखा प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को कांवर पर ढोने का दृश्य
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अक्टूबर 2024,  09:24 AM IST

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई है। यहां बतौली ब्लॉक के ग्राम करदना से एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। वीउियो में एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसके कांवर पर ढोकर अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है। महिला को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिवार वालों ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने के लिए चार किलोमीटर तक कांवर में ढोया और नदी पार की। इस दौरान उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि गांव में कोई सड़क मार्ग नहीं है। अंबिकापुर के बतौली ब्लॉक में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उसे कांवर पर ढोकर अस्पताल ले गए। वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े मिली जामकारी के अनुसार गांव करदना का यह मामला एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा को दर्शाता है। पीड़िता के परिजन जब एंबुलेंस तक पहुंचे, तब तक उन्हें काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। चार किलोमीटर की यह यात्रा, जिसमें उन्हें न सिर्फ पथरीले रास्ते बल्कि नदी पार करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस घटना ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी गांव में सड़क निर्माण नहीं हो पाया है और ना ही पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह घटना एक बार फिर से उन वादों को चुनौती देती है, जो ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए किए गए थे। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस घटना के बाद प्रशासन इस दिशा में जरूरी कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो और हर नागरिक को समय पर इलाज मिल सके।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter