• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
नगर पंचायत उतई में आयोजित भव्य मड़ाई मेला उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 जनवरी 2026,  08:10 PM IST
  • 139
नगर पंचायत उतई में आयोजित भव्य मड़ाई मेला उत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर

-छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपरा का जीवंत उदाहरण है मड़ाई मेला — ललित चंद्राकर
उतई/दुर्ग। 
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत उतई में नगर उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित मंडई मेला मिलन उत्सव कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां ज्ञानदायिनी सरस्वती के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगछत्तीसा छत्तीसगढ़ी लोककला मंच, राजनांदगांव द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि मंडई मेला उत्सव मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वे स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह आयोजन हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और लोक विरासत को सहेजने एवं आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने, परंपराओं को जीवंत रखने और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने कहा कि उतई नगर का मड़ाई मेला दुर्ग जिले का सबसे बड़ा मड़ाई मेला है, जो तीन दिनों तक चलता है। पूर्व में यहां पशुओं का विशाल मेला लगता था, जहां से किसान खेती-किसानी के लिए बैल खरीदा करते थे। गांवों में इस तरह के आयोजन से पारिवारिक और सामाजिक एकता मजबूत होती है, घरों में मेहमान आते हैं, बेटियां मायके आती हैं और उत्सव का माहौल बनता है।
श्री चंद्राकर ने मड़ाई मेले के पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान भाई फसल की मिंजाई-कुटाई के पश्चात देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर मड़ाई मनाते हैं। इस मेले का सभी को वर्षभर इंतजार रहता है। लोग अपनी आवश्यकताओं का सामान खरीदते हैं और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हैं। उन्होंने रंगछत्तीसा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख, पार्षद सोनू राजपूत, हूबी राम साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, सतीश चंद्राकर, संगीत रजक, सुनीता चंद्राकर, विजय लक्ष्मी साहू, अनिता गढ़े, महामंत्री चंदू देवांगन, रूपेश पारख, सुश्री ममता चंद्राकर, दानेश्वरी देशमुख, विमला कामड़े, नरेन्द्र साहू, कांति साहू, गिरिश शर्मा, सोहन रिगरी, चिंटू सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter