• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
बरंगवा मेले में बड़ा हादसा टला, आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा वाहन पलटा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 जनवरी 2026,  01:42 PM IST
  • 147
बरंगवा मेले में बड़ा हादसा टला, आकाश झूला उतारते समय हाइड्रा वाहन पलटा

चाचाई/अनूपपुर। जिले की सीमा से सटे चाचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बरंगवा मेले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आकाश झूला उतारने के दौरान एक हाइड्रा वाहन अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब झूले को खोलकर नीचे उतारने का काम चल रहा था और आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आकाश झूले के पास कई दर्शक खड़े होकर उसे उतारते हुए देख रहे थे। अचानक हाइड्रा वाहन का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गया। खतरे को भांपते ही लोग इधर-उधर भागे और कूदकर अपनी जान बचाई। लोगों का कहना है कि यदि भीड़ समय रहते वहां से नहीं हटती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

काम तुरंत रोका गया
घटना के बाद झूला उतारने का काम तत्काल रोक दिया गया। मेले में मौजूद दुकानदारों और दर्शकों में दहशत का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए मेला क्षेत्र पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

पुलिस मौके पर, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मेला प्रबंधन मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, मेला समिति ने झूलों और भारी मशीनों के संचालन में लापरवाही की आशंका जताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही है।

हर साल बरंगवा मेला बड़ी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के जिलों से आने वाले लोगों को आकर्षित करता है। ऐसे में इस घटना ने मेला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter