प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक अहम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से केरल के विकास को नई गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज तिरुवनंतपुरम से राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए सकारात्मक बदलावों की शुरुआत हो रही है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।
रेल कनेक्टिविटी और रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने केरल में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने चार नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई, जिनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन ट्रेनों से यात्रियों को किफायती और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। बेहतर कनेक्टिविटी केरल की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
तिरुवनंतपुरम को स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में विकसित करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। युवाओं को नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और रोजगार देने वाले बनें। यह केरल के युवाओं की प्रतिभा को वैश्विक मंच देने की दिशा में बड़ा प्रयास है।
गरीब कल्याण की बड़ी पहल: पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड
पीएम मोदी ने कहा कि आज केरल से पूरे देश के लिए गरीब कल्याण की एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई है। पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया गया है, जिससे रेहड़ी-पटरी वाले, ठेला लगाने वाले और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले सीधे लाभान्वित होंगे। यह यूपीआई से जुड़ा ब्याज-मुक्त रिवॉल्विंग क्रेडिट कार्ड है, जो तुरंत नकदी उपलब्ध कराता है, डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देता है और क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद करता है।
उन्होंने बताया कि केरल में 10 हजार से अधिक और तिरुवनंतपुरम में 600 से ज्यादा लाभार्थियों को यह कार्ड वितरित किया गया है। पहले क्रेडिट कार्ड केवल अमीरों तक सीमित थे, लेकिन अब यह सुविधा गरीब और मेहनतकश लोगों तक पहुंची है। अब उन्हें साहूकारों से ऊंचे ब्याज पर कर्ज लेने की मजबूरी नहीं रहेगी, क्योंकि सरकार खुद गारंटर बनकर बैंक ऋण उपलब्ध करा रही है।
कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग को लाभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से लोगों का बिजली बिल कम हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। मातृ वंदना योजना महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है, जबकि 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स-फ्री करने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ से अधिक घर बनाए गए हैं, जिनमें शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ से ज्यादा आवास शामिल हैं।
विज्ञान, स्वास्थ्य और नवाचार पर फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार कनेक्टिविटी, विज्ञान, नवाचार और स्वास्थ्य को भविष्य की ताकत मानकर काम कर रही है। तिरुवनंतपुरम में सीएसआईआर-एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप हब की आधारशिला रखी गई है। साथ ही मेडिकल कॉलेज में रेडियो सर्जरी सेंटर की शुरुआत की गई है, जिससे केरल को विज्ञान और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने का अभियान
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में करोड़ों लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है। गरीब, एससी-एसटी, ओबीसी, महिलाएं और मछुआरे अब आसानी से ऋण प्राप्त कर पा रहे हैं। गारंटी की समस्या को दूर कर सरकार खुद आगे आई है, ताकि कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए। यह विकसित भारत के निर्माण की मजबूत नींव है।
केरल में भाजपा पर बढ़ता भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि 1987 से पहले गुजरात में भाजपा एक छोटी पार्टी थी, लेकिन अहमदाबाद नगर निगम की जीत से शुरुआत हुई और जनता ने पार्टी को सेवा का मौका दिया। उसी तरह तिरुवनंतपुरम में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा की सरकार बनना केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि सुशासन और विकसित केरल के संकल्प की जीत है, जिसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है।
केरल की राजनीति को नई दिशा देने का आह्वान
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले चुनाव केरल की दशा और दिशा बदलने वाले हैं। अब तक राज्य ने केवल LDF और UDF को देखा है, जिन्होंने बारी-बारी से केरल को भ्रष्टाचार और कुशासन की राजनीति में झोंका। उन्होंने कहा कि भाजपा एक तीसरा और मजबूत विकल्प है, जो सुशासन, विकास और ईमानदार राजनीति के साथ केरल के भविष्य को नई दिशा दे सकता है।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment