• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
आयुक्त सुमित अग्रवाल ने विशेष सफ़ाई अभियान में गति लाने के दिए निर्देश
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 नवम्बर 2024,  01:31 PM IST

-कार्यभार संभालते ही आयुक्त अग्रवाल ने विभिन्न छठ घाटो में चल रहे विशेष सफ़ाई अभियान का किया निरीक्षण दुर्ग। कार्यभार संभालते ही नये आयुक्त सुमित अग्रवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,एमएमयू कुणाल, राहुल व टीम के साथ वार्ड 21 पुजारी तलाब साफ सफाई व्यवस्था सहित छठ पूजा से पहले तालाबो की साफ सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए निर्देश दिये और नागरिको से अपील की वे तालाबो को साफ रखने में निगम की मदद करें। तालाबो में पूजन सामग्री विसर्जित न करें। उन्होंने निरीक्षण के मौके पर बोले कि छठ महापर्व के दौरान एक स्वच्छ एवं साफ़ वातावरण में श्रद्धालु पूजा करने को मिले। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग पूरी टीम मुस्तैदी के साथ कार्यों का निष्पादन करे।सभी अपने-अपने संबंधित जोन में सफ़ाई अभियान को प्राथमिकता के साथ मॉनिटिंग करे।आयुक्त बोले अगले 24 घंटों के भीतर सभी चिन्हित छठ तालाबो की संपूर्ण सफ़ाई सुनिश्चित करें। नये आयुक्‍त सुमित अग्रवाल ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान छठ व्रतियों के साथ-साथ लाखों श्रद्धालु छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं। इसके लिए निगम स्तर से साफ सफाई व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि साफ़-सफ़ाई की दृष्टिकोण से सभी चिन्हित छठ तालाबो और उसके सभी संपर्क पथों पर विशेष सफ़ाई अभियान दीपावाली के पूर्व से ही चलाई जा रही है,जिसमे अतिरिक्त सफ़ाई कर्मी भी लगाए गए है। -एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरों के निष्पादन प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश.. सुबह आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बटालियन वार्ड क्रमांक 60 ओवरब्रिज के करीब एसएलआरएम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की जानकारी रिपोर्ट मांगी उन्होंने निरीक्षण के दौरान रजिस्टर की जांच की निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुमित अग्रवाल को स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी बताया कि एसएलआरएम सेंटर में एकत्रित कर कचरों का पृथकीकरण के बाद सूखे कचरे से प्राप्त पॉलीथीन को बेलिंग मशीन से बंडल बनाकर निष्पादन हेतु भेजा जा रहा है। इसी तरह गीले कचरो का पृथकीकरण के बाद एसएलआरएम सेंटर में सोनहा खाद बनाया जा रहा है। इसे खाद के रूप में प्रयोग किया जा रहा है।बता दे कि इस कार्य में तेजी आने के बाद अब निगम क्षेत्र में पॉलीथीन के कचरों का ढेर भी अब नजर नहीं आता। गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर में संपूर्ण निगम क्षेत्र से भारी मात्रा में निकलने वाले कचरे को वहां एकत्रित करने के बाद सभी तरह के गीले एवं सूखे कचरे को अलग अलग किया जाता है।आयुक्त ने कचरा सेग्रीकेशन कार्य की पूरी जानकारी, कर्मचारियों की संख्या और उनकी उपस्थिति तथा कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्थाओ को और भी बेहतर करें साथ ही डस्टबिन लगाते हुए प्रतिबंधित प्लास्टिक का भी प्रयोग किसी को नही करने दे।उन्होंने सार्वजनिक स्थलों वार्ड की साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा. लोगो से फीडबैक लिया कहा झाडू और नाली सफाई हो रही है और वार्डो के नालियों की साफ सफाई के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्रो में बेहतर सफाई के लिए संबंधित वार्ड के स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा एवं वार्ड सुपरवाईजर को वार्डों एवं सड़कों में साफ सफाई को और बेहतर किया जा सके।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter