• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
पोते को बचाने लुटेरों से भीड़ गई दादी, संघर्ष के दौरान गोली चलने से गई जान
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 5 नवम्बर 2024,  07:59 PM IST

घायल पोता सँचू कुमार गुप्ता का चल रहा है इलाज जशपुर । जशपुर जिले के कांसाबेल से बड़ी खबर है। अपने पोते के लिए लुटेरों से संघर्ष के दौरान गोली लगने से 60 साल की दादी की जान चली गई वहीं घायल पोता सँचू कुमार गुप्ता का इलाज चल रहा है। आज मंगलवार को अपरान्ह 11 बजे के आसपास दो युवक कियोस्क सेंटर में आए और पैसे मांगने लगे।भीड़ होने के कारण कियोस्क संचालक के बगल दुकान में पानी बॉटल और चॉकलेट लिए। थोड़ी देर आसपास का माहौल देखकर वे कियोस्क के अंदर घुसे और सँचू गुप्ता पर पिस्तौल तान दिए और पैसे मांगने लगे।मजाक समझकर सँचू ने उनके हाथ को हटाया फिर वे आक्रामक हो गए और दुकान की ओर आ गए।सँचू पर हमला करके उसे घायल किए और जान से मारने की धमकी देने लगे। संचालक की दादी सुनकर मौके पर पहुंची और वह युवकों से संघर्ष करने लगी जिसमें एक युवक ने उसपर गोली चला दी।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस से मेरी जानकारी मुताबिक घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।घायल का कांसाबेल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।फोरेंसिक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह,एडिशनल एसपी निमिशा एसडीओपी विजय सिंह राजपूत घटनास्थल पर जांच में जुटे हुए हैं। जिले में नाकेबंदी कराई गई है।सघन सर्चिंग करते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter