• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
पत्रकार पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री.आयुर्वेदिक डाक्टरों को आप झोलाछाप नहीं कह सकते
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 6 नवम्बर 2024,  04:09 PM IST
  • 60
बलौदाबाजार पहुंचे छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने एक पत्रकार के यह पूछने पर कि, ऊपर भेजने के लिए छोटे-छोटे डाक्टरों से पैसा एकत्र किया जा रहा है, मंत्री ने कहा-सबूत हो दीजिए, एक्शन लेंगे... वरना आप पर भी मानहानि का केस होगा...।
बलौदाबाजार। छत्त्तीसगढ़ का राज्योत्सव प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे। जहां उन्होंने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, बिना सबूत के ऐसे आयुर्वेदिक डाक्टरों को आप झोलाछाप नहीं कह सकते। पत्रकार के सवाल पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री पत्रकारों के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, सबूत हो तो लाकर दें, ऐसे अनावश्यक हम किसी पर भी कार्यवाही नहीं कर सकते हैं। जब तक कोई सबुत ना हो. उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी आयुर्वेदिक डॉक्टर को झोलाछाप डॉक्टर कहकर हम कार्यवाही नहीं सकते हैं। अगर गलत इलाज होता है या बिना डिग्री लायसेंस के तो उसके ऊपर जरूर कार्यवाही की जाएगी। पत्रकार द्वारा हर डाक्टर से 4 हजार रुपये ऊपर भेजने के लिए इकट्ठे करने के सवाल पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि, कोई सबूत हो तो दीजिए, नहीं तो हम आपके ऊपर भी मानहानि का केस करेंगे और अधिकारी पर भी कार्यवाही करेंगे। ऐसे आप बिना सबूत किसी के बारे में कुछ भी नहीं बोल सकते। राज्योत्सव में आयोजित किये गए रंगारंग कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के पंडित चक्रपाणि स्कूल मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया। देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति एवं रीति-रिवाजों पर केन्द्रित रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। राज्योत्सव समारोह की मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने की विशेष अतिथि के रूप में की। कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर का किया शुभारंभ इस मौके पर मुख्य मंच से जिला प्रशासन द्वारा नवाचारी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण हितग्राहियों के लिए सहज रेत उपलब्धता हेतु ई-रेत संगवारी एप्लिकेशन 1.0 का लांच एवं जिला लाइब्रेरी में कैरियर काउंसलिंग के लिए विशेष "कैरियर इन्फॉर्मेशन सेंटर" का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य की 24 वें स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश निर्माण की मांग को तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा करते हुए अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार से हो रहा है चहुंमुखी विकास उन्होंने आगे कहा कि, डबल इंजन की सरकार से चहुंमुखी विकास हो रहा है। हम सभी को मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय का क्षमतावान नेतृत्व मिला है। केवल 10 माह के कार्यकाल में इस सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की वह काबिले तारीफ़ है। सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली हमारी सरकार राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है, लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता में वे लोग हैं जो आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं। हम राज्य के पुरातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए समाज में उन संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं, जिससे राष्ट्र की एकजुटता बढ़ती है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter