• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
जमीन विवाद पर हत्या का प्रयास, चार गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 नवम्बर 2024,  01:28 PM IST

रायपुर, विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 05.09.2024 को ग्राम बेमता स्थित आशादेवी साहू को हिस्से में मिली जमीन को आहत् आशादेवी साहू अपने अन्य रिस्तेदारो के साथ खरीदार को दिखाने गई थी जिसकी जानकारी आरोपियो को होने पर आरोपीगण के द्वारा आपत्ति करते हुये आहत् आशादेवी साहू, गोविंद साहू, मंजू साहू को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपियो के द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से अपने पास रखे लोहे के रॉड से मारपीट कर प्राणघातक व गंभीर चोट पहुॅचाया गया। सभी आरोपियो से घटना में प्रयुक्त लोहे के रॉड को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) केसरीनंदन नायक तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण के सभी आरोपियान गिरफ्तारी के भय से पुलिस से डरकर लुक छिपकर रह रहे थे जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। नाम पता आरोपी - 01- आत्माराम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 49 साल 02- विश्राम साहू पिता कलीराम साहू उम्र 42 साल 03- सनत साहू पिता कलीराम साहू उम्र 39 साल 04- मुकेश साहू पिता आत्माराम साहू उम्र 26 साल सभी ग्राम बेमता, थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर छ0ग0। सभी आरोपियो से घटना में प्रयुक्त किया गया लोहे का रॉड किया गया जप्त।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter