• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
जरा हट के और भी
ट्रेन की बोगी और इंजन के बीच दबा रेल कर्मचारी, ऐसी भयानक मौत देख दहल जाएगा दिल
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 9 नवम्बर 2024,  07:30 PM IST
  • 80

बेगूसराय । बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई है। यह हादसा ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के दौरान हुआ। मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंटिंग अमर कुमार राउत (35) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इंजन को बदलने के दौरान अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच घुसकर काम कर रहे थे। इसी दौरान इंजन पीछे हटने लगा और अमर कुमार दब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बरौनी जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर रुकी थी। ट्रेन को शंटिंग में ले जाने के लिए इंजन बदला जा रहा था। अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच कपलिंग को खोल रहे थे। इसी दौरान इंजन पीछे हटने लगा और अमर कुमार दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ड्राइवर इंजन को आगे करने के बजाय भाग गया।


अमर कुमार के शव को इंजन और बोगी के बीच से निकालने में करीब 2 घंटे का समय लगा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और इसमें किसी की लापरवाही तो नहीं हुई।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter