• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार और कारतूस बरामद
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 9 नवम्बर 2024,  08:11 PM IST

नोएडा । ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी मेरठ से अवैध हथियारों की खरीद कर उसे एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई किया करते थे और मोटी रकम वसूला करते थे। कई सालों से ये इस काम से जुड़े हुए थे। एनसीआर में इन्होंने कई स्थानों पर अपने सप्लायर भी बना रखे थे। इन तस्करों के पकड़े जाने के बाद पुलिस उन सप्लायरों की भी तलाश कर रही है।


पुलिस ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार, मैगजीन, कारतूस और एक गाड़ी बरामद हुई।


पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर को थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व मुखबिर की सूचना पर घरबरा अंडरपास के निकट से अवैध शस्त्र सप्लाई करने वाले दो आरोपी ऋषभ त्यागी और गौरव ठाकुर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 6 पिस्टल .32 बोर, 12 मैगजीन और 215 जिंदा कारतूस .32 बोर व घटना में इस्तेमाल एक टीयूवी गाड़ी बरामद हुई।


पुलिस ने बताया है कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है, जो मेरठ जनपद से शस्त्र व कारतूस खरीद कर लाते है और दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में मोटे मुनाफे में उसे बेच देते है। आरोपी ऋषभ की अपने गांव मे पुरानी रंजिश भी चल रही है। इसके कारण वह अपने पास असलहा व कारतूस रखता है। पुलिस इनके नेटवर्क के और लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। इसके साथ-साथ उनके पुराने इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों पर एनसीआर के अलग-अलग थानों में तकरीबन 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter