• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
बाल दिवस पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में -100आनंद मेला..
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 नवम्बर 2024,  06:46 PM IST

दुर्ग। आज 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दीपक नगर दुर्ग में 'आनंद मेला का आयोजन किया गया। आयोजन मेले में 21 स्टॉल लगे जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन, जैसे दाल पकवान, गुपचुप, चाट, मोमोस, आइसक्रीम, सैंडविच फुट कस्टर्ड, मॉकटेल आदि वस्तुओं के स्टॉल के साथ-साथ गेम के भी स्टॉल छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया गया। फूड स्टॉल के नाम विभिन्न प्रकार के फूलों के आधार पर रखे गये। स्टॉलों की साज-सजावट, सफाई, व्यंजनों का स्वाद, पर्यावरण संरक्षण तथा प्रस्तुतीकरण को आधार रखकर प्रथम तथा द्वितीय स्टॉल का चयन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती शेफाली सोनी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अनुप गटागट उपस्थित रहे । श्री गटागट ने अपने संबोधन से सभी बच्चे को प्रेरित किया तथा सभी स्टॉल को प्रोत्साहन राशि देकर उनका उत्साह वर्धन का हौसला बढ़ाया। सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती मृणाली पात्रेकर तथा सभी कक्षा शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित आनंद मेला में अपना सहयोग प्रदान किये। मेले में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त स्टॉल लिली (कटोरी चाट), डहलिया (सैंडविच) 
द्वितीय स्थान प्राप्त स्टॉल
पॉपी (मटर भेल), जासमीन (गुपचुप)
तृतीय स्थान प्राप्त स्टॉल
लैवेण्डर (साबुदाना बड़ा), स्नोड्राप (मॉकटेल)। पेन्सी (फूड कस्टर्ड), डेजी (मोमोस)। सांत्वना पुरुस्कार घोषित किए गए।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter