• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
कच्ची मिट्टी आर्ट स्टूडियो में आर्ट की अनोखी कार्यशाला-युवोदय स्वयंसेवकों के बच्चों ने सीखा आर्ट का महत्व
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 नवम्बर 2024,  07:05 PM IST

दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज चिल्ड्रन डे के अवसर पर युवोदय स्वयंसेवकों हेतु कच्ची मिट्टी आर्ट स्टूडियो में आर्टिस्ट शांतनु मिश्रा के मार्गदर्शन में एक विशेष आर्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में युवोदय स्वयंसेवकों के साथ उनके बच्चों ने भाग लिया, जिसमें उन्हें कला के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों में आर्ट के प्रति रुचि विकसित करना और उनके रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देना था। कार्यशाला के दौरान, बच्चों को पेंटिंग, स्केचिंग, ग्रैफिटी और मड-स्कल्पटिंग जैसी कला विधाओं में हाथ आजमाने का अवसर मिला। श्री मिश्रा ने बच्चों को हर विधा की बारीकियों को समझाने के साथ ही उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

-स्वयंसेवकों के लिए
आर्टिस्ट शांतनु मिश्रा ने कहा, ’’बच्चों के पास असीमित कल्पनाशक्ति होती है, जिसे कला के माध्यम से व्यक्त करने का अवसर देना जरूरी है। इस तरह की कार्यशालाएँ बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।’’ युवोदय के जिला समन्वयक ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में मददगार साबित होती हैं। कार्यशाला का समापन एक छोटी प्रदर्शनी से हुआ, जहाँ बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए कला कार्यों को प्रस्तुत किया। कच्ची मिट्टी आर्ट स्टूडियो और युवोदय का यह सामूहिक प्रयास बच्चों के जीवन में कला के महत्व को स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter