• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
नवंबर माह में जन्म तिथि वाले 11 वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मोंत्सव समारोह धूमधाम से मनाया
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 18 नवम्बर 2024,  04:21 PM IST

जन्मोत्सव में सम्मानित होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकगण बहुत ही प्रफुल्लित नजर आए

-वरिष्ठजन अपने अर्जित ज्ञान, हुनर और अनुभव से नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करे और उन्हें अच्छे संस्कार दें : घनश्याम देवांगन 

भिलाई। छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति ने परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में नवंबर माह में जन्म तिथि वाले 11 वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मोंत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, मरोदा सियान समिति के अध्यक्ष यू. एस.  पवार, वरिष्ठ सदस्य रामसेवक वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
         इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पुराने हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गीत सुनकर सभी वरिष्ठ नागरिक आनंद से झूम उठे।
        अपने उद्बोधन में घनश्यामकुमार देवांगन ने कहा कि वरिष्ठजन अपने अर्जित ज्ञान, हुनर और अनुभव से नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करे और उन्हें अच्छे संस्कार दें। उन्होंने सभी को अपनी प्रतिभा को निखारने सामने आने का आव्हान किया। छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति के महासचिव बालसखा वर्मा ने देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी समाज के प्रतिभाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 


        सियान समिति के पदाधिकारियों ने नवंबर माह में जन्म तिथि वाले वरिष्ठ नागरिकों माधव वर्मा, चुनेश्वर साहू, आई एस मनु, गैंदलाल वर्मा, चन्द्रकुमार वर्मा, कृष्णकुमार वर्मा, भानुप्रताप शर्मा, चम्पूलाल ठाकुर, कुलेश्वरप्रसाद ध्रुव, जयशंकर वर्मा एवं चिंताराम ठाकुर का सामूहिक जन्मोंत्सव मनाया तथा उपहार देकर उनका सम्मान किया और शुभकामनाएं दी। जन्मोत्सव में सम्मानित होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकगण बहुत ही प्रफुल्लित नजर आए। 
       गीत संगीत प्रस्तुत करने वालों में गायक लक्ष्मीनाथ देवांगन, राजू देवांगन, कन्हैया देवांगन, गजेन्द्र देवांगन, चंदूलाल मरकाम एवं गायिकाओं में विनीता देवांगन, चंचल देवांगन, युक्ती देवांगन, महेश्वरी देवांगन आदि ने पुराने जमाने के लोकप्रिय हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर वरिष्ठ जनों की वाहवाही लूटी। अपने जमाने के लोकप्रिय गीतों को सुनकर वरिष्ठ जन खुशी से झूम उठे। महंत अंतराम साहू एवं यू.एस. पवार ने दीपावली पर सम-सामयिक कविता पाठ किया। 
               इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी सियान सेवा समिति के सचिव बालसखा वर्मा, उपाध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, देवचंद वर्मा, सीपी साहू, बिसरूराम, चैनदास चंद्रवंशी, चंदूलाल मरकाम आदि सहित वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सम्मान समारोह का संचालन बालसखा वर्मा, गीत संगीत का संचालन गजेन्द्र देवांगन एवं आभार प्रदर्शन गैंदलाल वर्मा ने किया।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter