• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
चार अफसरों के 25 ठिकानों पर लोकायुक्त की रेड, ज्वैलरी और कैश देखकर फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 21 नवम्बर 2024,  08:37 PM IST
लोकायुक्त के अधिकारी इन सरकारी अधिकारियों के दस्तावेजों, संपत्तियों, नकदी और अन्य मूल्यवान चीजों की गहन जांच कर रहे हैं।पिछले 10 दिनों में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था की यह दूसरी छापेमारी है।

कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के बाद छापेमारी की। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति रखने के मामलों की जांच के तहत की जा रही है। लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, बंगलूरू, मांड्या और चिक्कबल्लापुर समेत 25 स्थानों पर छापेमारी जारी है। अधिकारियों ने खान और भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ भूविज्ञानी कृष्णावेनी एम सी, कावेरी नीरावरी निगम के सतही जल डेटा केंद्र के प्रबंध निदेशक महेश, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक एनके थिप्पेस्वामी और संयुक्त उत्पाद आयुक्त कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक मोहन के. की संपत्तियों पर छापेमारी की।

लोकायुक्त के अधिकारी इन सरकारी अधिकारियों के दस्तावेजों, संपत्तियों, नकदी और अन्य मूल्यवान चीजों की गहन जांच कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान नकदी और आभूषण बरामद किए गए। पिछले 10 दिनों में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था की यह दूसरी छापेमारी है। 12 नवंबर को लोकायुक्त नौ सरकारी अधिकारियों की संपत्तियों पर छापा मारा था। इस छापेमारी में उन्होंने 22.5 करोड़ रुपये आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया था। अधिकारियों ने इस दौरान बेलगावी, हावेरी, दावणगेरे, कालाबुरागी, मैसूरु, रामनगर और धारवाड़ समेत 40 स्थानों पर छापेमारी की थी।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter