• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
दुर्ग - भिलाई और भी
नोटिस का नहीं हुआ असर, कमिश्नर पहुँचे तालाबंदी करने
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 नवम्बर 2024,  07:18 PM IST

तालाबंदी की कार्रवाही के डर से मछुवारा संघ ने दुकानों की 26 साल पुराना 4, 45,280 रुपए टैक्स किया जमा
 नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वालों पर अब सीधे होगी कार्रवाई: कमिश्नर

दुर्ग। नगर निगम सीमा अंतर्गत निगम दुर्ग कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा निगम अमले के साथ पंचशील नगर के निकट मछुवारा संघ की 10 दुकानों को सील करने पहुँचे। जानकारी के मुताबिक मछुवारा संघ का टैक्स लगभग 1999 से बकाया बताया गया है। कार्रवाही के लिए कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा राजस्व विभाग, बाजार विभाग अतिक्रमण विभाग सहित लायसेंस विभाग के साथ कार्रवाही के दौरान मछुवारा संघ की दुकानों के लोगो ने कार्रवाही के डर से 26 साल पुराना दुकानों का टैक्स 10 मिनट में 4,45,280 रुपए निगम के खाते में जमा किया। कार्रवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,योगेश सूरे,संजय मिश्रा सहित राजस्व अमला मौजूद रहें।
बता दे कि नगर निगम के राजस्व विभाग की टीम लगातार करदाताओं के घर-घर जाकर नोटिस दे रहे हैं । बकायादारों के खिलाफ एक बार फिर युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की राजस्व विभाग सख्ती नोटिस और चेतावनी के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वालों पर अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। सभी टैक्स बकायादारों द्वारा कार्रवाई से बचने के लिए अब वे मोहलत मांग रहे हैं।
पूर्व में कई बार निगम की ओर से हिदायत दिए जाने व पर भी करदाताओं ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। अब निगम की टीम सीधे टैक्स नहीं देने वालों के घर,दुकानों में कार्रवाही के साथ साथ नल कनेक्शन काटने पहुंच रही है। इस वजह से कई लोग टैक्स जमा करने तत्काल निगम दफ्तर की ओर रुख कर रहे तो ज्यादातर इसके लिए न मोहलत मांगते नजर आ रह हैं। कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा  सभी उप राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक डोर टू डोर वसूली अभियान में ड्यूटी  लगाई गई है। निगम कमिश्नर द्वारा बार-बार टैक्स जमा करने अपील करने के बाद भी टैक्स नहीं देने वाले पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter