• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मौसम और भी
चक्रवाती तूफान से बदली राजधानी का मौसम
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 दिसम्बर 2024,  07:53 AM IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर 2024 से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसके कारण तापमान में गिरावट का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक बढ़ेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, बारिश का असर खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त देखने को मिल सकता है।मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख इलाकों जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, और रायगढ़ में ज्यादा हो सकती है। खासतौर पर उन क्षेत्रों में बारिश की अधिक संभावना है, जो पर्वतीय इलाकों के करीब हैं। यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि इस समय अधिकतर फसलें पकने के दौर में हैं, और हल्की बारिश से मिट्टी में नमी बनी रहती है। हालांकि, अगर बारिश ज्यादा हुई तो कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। कुल मिलाकर, 1 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के लोग मौसम का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि बारिश के कारण वातावरण ठंडा रहेगा और लोग गर्मी से राहत महसूस करेंगे।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter