• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
खेल -क्रिकेट और भी
मैं भारत का जवान, मैं दुश्मनों से नहीं डरता" ने बांधा समां, बटोरी वाहवाही..
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 2 दिसम्बर 2024,  06:24 PM IST
  • 151

कल्याण पीजी कॉलेज में मनाया एनसीसी डे, कैडेट्स ने गीत, संगीत और सामूहिक प्रस्तुति देकर मोहा मन 
भिलाई
। "मैं भारत का जवान, मैं दुश्मनों से नहीं डरता" जैसी लाइन ने खूब तालियां बंटोरी। शिक्षाधानी के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उदित राज पटेल, हंसराज, भगवतीन, अमीला मरकाम के द्वारा मुख्य अतिथि को मंच तक लाया गया। सीनियर अंडर ऑफिसर कमांडर जय कुमार ने मुख्य अतिथि से अनुमति लेकर परेड निरीक्षण कराया गया। इसके बाद मार्च पास्ट किया गया, जिसमें कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर जय कुमार के साथ जूनियर अंडर ऑफिसर भावेश कुमार, जूनियर अंडर ऑफिसर अदिति नेताम, सेकंड इंचार्ज के साथ प्लाटून नंबर एक के कमांडर सार्जेंट उमेश कुमार, प्लाटून नंबर दो के कमांडर सार्जेंट विक्रम सरकार, प्लाटून नंबर तीन के कमांडर कैडेट कॉर्पोरेल स्नेहा बेहरा तथा प्लाटून नंबर चार के कमांडर लाइनस कॉरपोरल प्राची मंडावी ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। 

Image after paragraph


इसमें कैडेट अनु साव ने देश भक्ति कविता, कैडेट विक्रम ने देशभक्ति गीत, कैडेट दिव्यानी ने देशभक्ति गीत, जय कुमार ने कविता, कैडेट माही ने देश भक्ति कविता, कैडेट लक्ष्मीकांत गजपाल ने कविता प्रस्तुत किया। नीलू साहू एवं समूह ने 'महिला सशक्तिकरण' पर नृत्य, कैडेट जयप्रकाश साहू ने देशभक्ति गीत, अदिति नेताम व समूह ने 'हम सब भारतीय हैं' थीम पर ड्रामा को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक व वाणिज्य संकाय के अध्यक्ष डॉ.पी.एस.शर्मा, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ.बनिता सिन्हा, विज्ञान संकाय के अध्यक्ष डॉ.गुणवंत चंद्रौल, कला संकाय के डॉ.के.एन.दिनेश, राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ.मणिमेखला शुक्ला, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.अंजन कुमार, शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ.आरती मिश्रा, डॉ.कविता वर्मा, डॉ.अनीता श्रीवास्तव, डॉ.सुमित्रा मौर्य, डॉ.शबाना, डॉ.एन.पापा राव, वाणिज्य संकाय से डॉ.रंजना शर्मा, शिवानंद चौबे, डॉ.कल्पना त्रिवेदी, जितेंद्र सिंह, अमित अग्रवाल, योगेश रामटेक, गीतांजलि जायसवाल व अन्य उपस्थिति रहे। 

Image after paragraph


इस अवसर पर एनसीसी के पूर्व कैडेट्स अमित कुमार, राज गुप्ता, हितेश कुमार, तुषार कुमार, भूमिका सोनवानी, जागेश्वरी साहू, तनु, शोभा, फाल्गुनी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी द्वय लेफ्टिनेंट डॉ.हरीश कश्यप और लेफ्टिनेंट डॉ.के.नागमणि के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कैडेट खुशबू नेताम और कैडेट प्रेम दिलहरे ने किया।

RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 38
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 38
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter