• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और भी
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू - महापौर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 दिसम्बर 2024,  05:59 PM IST

महापौर और सभापति पहुंचे पुरैना

रिसाली। रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा ने बंद पड़े सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है। महापौर और सभापति केशव बंछोर समेत महापौर परिषद के सद्स्य पुरैना पहुंचे थे। उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा की।

महापौर सबसे पहले पुरैना स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने बन रहे सामुदायिक भवन पहुंचे। शासन स्तर पर 20 लाख स्वीकृत किया गया है। कुछ माह से निर्माण कार्य बंद होने की शिकायत मिलने पर महापौर शशि अपने परिषद के सद्स्यों के साथ पुरैना पहुंची थी। स्थानीय पार्षद और नागरिकों से चर्चा करने के बाद उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्य बंद होने का सही कारणों का पता लगाकर वे निर्माण कार्य शुरू कराने सार्थक पहल करेंगी। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य जहीर अब्बास, सनीर साहू, अनिल देशमुख, चन्द्रप्रकाश सिंह, परमेश्वर कुमार, ममता यादव, डाॅ. सीमा साहू, पार्षद रंजीता बेनुआ, पार्वती महानंद आदि उपस्थित थे।

पहले पहुंची अस्पताल

निर्माण कार्य का निरीक्षण करने से पहले महापौर और उनकी टीम अस्पताल पहुंची। प्रभारी डाॅक्टर से चर्चा की। वही महापौर ने अस्पताल पहुंचे मरीजों से बातचीत की। बाद में उत्कल नगर में बने भवन को भी देखा। सभापति केशव बंछोर ने छूटे हुए कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

पार्षद करे टैक्स जमा करने प्रेरित

महापौर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर ने पुरैना भ्रमण के दौरान स्थानीय पार्षदों से कहा कि निगम का कोष बढ़ाने में प्रयत्न करे। उन्होंने नागरिकों को जल कर और संपत्तीकर, यूजर चार्ज जमा करने आम नागरिकों को प्रेरित करने कहा। 


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter