• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और भी
रोजगार दिवस के अवसर पर जल सरंक्षण, पीएम आवास, हितग्राही मूलक कार्यो की दी गई जानकारी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 9 दिसम्बर 2024,  07:31 PM IST

दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे के मार्गदशन में जिले में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। रोजगार दिवस में महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों और कार्यो की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया और योजना के महत्व की जानकारी दी गई। इसके साथ ही महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत सामुदायिक कार्यों, हितग्राही मूलक कार्यों एवं प्रधान मंत्री आवास योजना से भी अवगत कराया गया।

Image after paragraph

ग्रामीणों, कृषकों, मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों को भू-जल को रिचार्ज करने एवं जल भराव को लंबे अवधि तक रोकने के बारे में किए जाने वाले कार्यों को लेकर प्रोत्साहित किया गया। तालाब, डबरी, कुआं के अलावा जल संरक्षण एवं जैव विविधता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जल निकायों के कायाकल्प एवं जीर्णोद्धार के सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। ब्लॉक पाटन के ग्राम पंचायत मानिकचौरी, महकाखुर्द, ब्लाक दुर्ग के चंगोरी, विनायकपुर, करगाडीह रिसामा एवं ब्लॉक धमधा के नवागांव स, बिरोदा, लिटिया, पोटिया (एस) खजरी में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter