• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क और भी
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी जीवनदायिनी, कैंसर पीड़ित चितरंजन साहू को मिली 10.46 लाख रुपये की सहायता
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 9 दिसम्बर 2024,  07:37 PM IST

विष्णु के सुशासन में चितरंजन को मिला नया जीवन
दुर्ग। 
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना राजीव नगर, दुर्ग निवासी चितरंजन साहू जैसे जरूरतमंद लोगों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत चितरंजन साहू को कैंसर के इलाज के लिए 10,46,304 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। चितरंजन साहू, जो पेशे से मजदूर हैं और जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ने बताया कि कैंसर के इलाज का खर्च उठाना उनके लिए असंभव था। उनके पिता, जो बढ़ई का काम करते हैं, ने शुरुआती दिनों में कर्ज लेकर इलाज शुरू किया। लेकिन जब डॉक्टर ने मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आवेदन करने की सलाह दी, तो उन्होंने तुरंत आवेदन किया। आश्चर्यजनक रूप से, कुछ ही समय में उन्हें सहायता राशि स्वीकृत हो गई। इस मदद के कारण उनका इलाज सफलतापूर्वक पूरा हो सका। चितरंजन साहू ने कहा, “अगर इस योजना की सहायता नहीं मिलती, तो मेरा इलाज संभव नहीं हो पाता। यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए एक नई जिंदगी के समान है।”
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन ने इस योजना के तहत दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित लोगों के इलाज के लिए अधिकतम 25 लाख रुपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान किया है। यह योजना राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने और महंगे इलाज का बोझ कम करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। चितरंजन साहू और उनके परिवार ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। यह योजना छत्तीसगढ़ के हर नागरिक को स्वस्थ और सशक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है और राज्य के सुशासन का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter