• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
छत्तीसगढ और भी
जिला प्रशासन द्वारा पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 12 दिसम्बर 2024,  07:49 PM IST

 कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी अधिकारियों के साथ श्रीमती तीजन बाई से मिलने पहुंचे गनियारी
दुर्ग। 
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी अधिकारियों के साथ पंडवानी की लोक गायिका पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई की हालत जानने आज उनके निवास गांव गनियारी पहुंचे। उन्होंने पद्मविभूषण तीजन बाई और उनके परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिला प्रशासन की ओर से रेडक्रॉस मद से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि का चेक पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ बीके दुबे और सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी साथ मौजूद थे। चिकित्सों ने श्रीमती तीजन बाई के स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। कलेक्टर ने परिजनों से चर्चा के दौरान अवगत कराया कि श्रीमती तीजन बाई  के फिजियोथेरेपी के लिए सितम्बर माह में शासकीय चिकित्सालय सुपेला के डॉ. दीपमाला (फिजियोथेपिस्ट), डॉ. शिखर अग्रवाल (मेडिकल अफसर) और एक स्टॉफ नर्स को निर्देशित किया गया है, इनके द्वारा नियमित देख-रेख एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने की जानकारी मिली है। 

Image after paragraph


राजस्व अमले द्वारा आय प्रमाण पत्र पूर्व में प्रदान किया चुका है। आज निवास प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। सामान्य प्रशासन एवं कार्यालय आयुक्त दुर्ग संभाग से संपर्क करने पर मिली जानकारी अनुसार माह अप्रैल से सितम्बर 2024 तक कुल छः माह की पेंशन राशि 30 हजार रूपए 22 अक्टूबर 2024 को श्रीमती तीजन बाई के खाते में हस्तातंरित किया चुका है। संबंधित बैंक से संपर्क कर भुगतान हेतु निर्देशित किया गया है। कलाकार पेंशन हेतु प्राप्त आवेदन 26 सितम्बर 2024 को संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। स्मरण पत्र प्रेषित कर शीघ्र निराकरण हेतु राज्य शासन से अनुरोध किया गया है। शासन से राशि स्वीकृत होते ही भुगतान की जाएगी। 
ज्ञात हो कि पद्मविभूषण श्रीमती तीजन बाई की ओर से उनकी बहु श्रीमती रेणु देशमुख द्वारा आर्थिक सहायता एवं अन्य मुद्दों के संबंध में निवेदन करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके अन्य समस्याओं का भी समाधान किया गया है। 


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter