• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
विकास खंड स्तरीय रक्तदान शिवर में सम्मिलित हुआ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 16 दिसम्बर 2024,  06:08 PM IST
  • 28

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निकुम में आयोजित विकास खंड स्तरीय रक्तदान कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं स्वास्थ्य जांच करवाई और उपस्थित लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में प्रेरित किया। रक्तदान जैसे सेवा कार्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

Image after paragraph

साथ ही, अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया, जिससे आमजन को सस्ती और गुणवत्ता युक्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। यह केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ रक्त दान के महत्व को समझने और रक्त दाताओं को उत्साहित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। रक्त दान एक ऐसा कार्य है जो न केवल रक्त की कमी को पूरा करता है, बल्कि यह जीवन को बचाने में भी मदद करता है। हमें रक्त दान के महत्व को समझना चाहिए और अन्य लोगों को भी रक्त दान के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Image after paragraph

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच मुक्ति सुधाकर , जीवनदीप सदस्य माधव देशमुख,  रोशन देशमुख, विधायक प्रतिनिधि भैया लाल साहू , जीवनदीप सदस्य पंचराम , महामंत्री सोनू राजपूत , भोथली सरपंच सुरेश साहू , खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एनएल बंजारे , डॉक्टर संजीव शुक्ला , डा अमरेश श्रीवास्तव , डॉ तृप्ति तिवारी  अंजूदेव , हरिकिशन , राजेंद्र निर्मलकर , एकलव्य साहू , नोहर लाल देवांगन , गुरुसेवक चक्रधारी , रवि सिरमोर , रोशन सिंह  एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व हॉस्पिटल कर्मचारी उपस्थित रहे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter