• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
खेल -क्रिकेट और भी
ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का समापन, कर्नाटक की आरुषि बनी राष्ट्रीय चैंपियन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 23 दिसम्बर 2024,  08:19 PM IST

छत्तीसगढ़ की जेश केशरवानी तीसरे स्थान पर 
-राज्य शतरंज संघ ने प्रदेश में शतरंज की क्रांति ला दी - भावना बोहरा
 दुर्ग
। जिला शतरंज संघ राजनांदगांव व अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन पर अग्रसेन भवन राजनांदगांव में आयोजित 5 दिवसीय एआईसीएफ ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन चेस टूर्नामेंट  का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि विधायक भावना बोहरा थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने की।
 विशिष्ट अतिथि के रूप में शरद अग्रवाल,ललित भंसाली ,विनोद राठी,संतोष अग्रवाल,विनोद लोहिया,प्रेमचंद गोलछा,किरण अग्रवाल ,सन्नी बैद,आलोक बिंदल,योगेश डकालिया, अशोक अग्रवाल,शंकर खंडेलवाल, अनीश अंसारी व हेमंत खुटे मंचस्थ थे।
       मुख्य अतिथि भावना बोहरा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ ने राज्य में कई स्टेट फ़ीडे रेटिंग के साथ - साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय  स्तर के आयोजन कर प्रदेश में शतरंज की क्रांति ला दी है। इसका असर उक्त संपन्न प्रतियोगिता में देखने को मिला। बालिका एवं महिलाओं का उत्साह शतरंज की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि सीखने के लिए किसी भी प्रकार से उम्र की पाबंदी नहीं है। खुशी की बात यह है कि नन्ही बालिकाएं शतरंज की बिसात में बैठकर अपनी प्रतिभा को निहार रहीं हैं इसमें अभिभावकों की रुचि स्पष्ट परिलक्षित होती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिला शतरंज संघ एवं अग्रवाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्राट गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता निसंदेह एक प्रेरणादायी प्रतियोगिता साबित हुई है। इस प्रतियोगिता से संस्कारधानी राजनांदगांव का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उन्होंने      आयोजकों एवं प्रतिभागियों  को शुभकामना देते हुए कहा कि  अपनी प्रतिभा से मन एवं मैदान दोनों जितने का प्रयास करें।
विशिष्ट अतिथि अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि भविष्य में भी हम शतरंज के आयोजनों के लिए हमारा भवन एवं समाज तत्पर रहेगा।
जिला शतरंज संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष ललित भंसाली ने कहा कि आयोजित प्रतियोगिता निर्विवाद रूप से संपन्न हुई। अग्रवाल सभा के साथ मिलकर काम किया। अद्भुत व्यवस्था के साथ एक अच्छा शतरंज का वातावरण निर्मित हुआ। एक ही छत के नीचे हमने प्रतिभागियों के लिए भोजन,आवास एवं खेलने की अति उत्तम व्यवस्था देने का सफल प्रयास किया है। 
समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए इनमें मृणालिनी,मीनाक्षी, संजीता, मानसी व रविकुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में मुख्य पुरस्कार के तहत 15 खिलाड़ियों को नगद राशि, ट्रॉफी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है - पहला स्थान आरुषि सेवरिन हेलेन डी सिलवा कर्नाटक  (8 अंक) ₹ 21000 व ट्रॉफी ,दूसरा नविएका जायसवाल  झारखंड (7 अंक) ₹ 15000 व ट्रॉफी,तीसरा  जेश केशरवानी  छत्तीसगढ़ (7 अंक) ₹  9000 व ट्राफी,चौथा श्रुति सरकार पश्चिम बंगाल (7 अंक) ₹ 7000 व ट्रॉफी पांचवा इशिका मडके छत्तीसगढ़ (6.5 अंक)₹  5000 व मोमेंटो।
 छठवें से दसवें स्थान प्राप्त  करने वाले खिलाड़ियों दो -  दो हजार रुपए व मोमेंटो दिया गया जिसके नाम क्रमश: इस प्रकार है  हिमानी देवांगन छत्तीसगढ़ (6.5 अंक) अंजुम परवीन छत्तीसगढ़(6.5 अंक) अद्विका पांडेय छत्तीसगढ़ (6.5 अंक) अलुपुला हरी प्रिया तेलंगाना( 6.5 अंक) परी तिवारी छत्तीसगढ़( 6 अंक)।
ग्यारहवें से पंद्रहवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को एक - एक हजार रुपए की नगद राशि व मोमेंटो अतिथियों के करकमलों से प्रदाय किया गया जिनके नाम क्रमानुसार इस प्रकार है - खुशी यादव छत्तीसगढ़ (6 अंक) एंट्री दास पश्चिम बंगाल (6 अंक) सलोनी ठाकुर मध्यप्रदेश (6 अंक) संजीता साहू छत्तीसगढ़ (6 अंक) अंजलि चौरसिया मध्यप्रदेश ( 6 अंक)।
बेस्ट छत्तीसगढ़  के तहत प्रथम चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया जिनके नामों का विवरण निम्नानुसार है। प्रथम अदिति पाण्डेय (7 अंक) ₹ 5000 व ट्रॉफी,द्वितीय कशवी जैन (6.5 अंक) ₹ 4000 व ट्रॉफी ,प्राची यादव (6.5 अंक)।  ₹ 3000 व ट्रॉफी ,परिधि लिलहरे (6 अंक) ₹ 2000 व मोमेंटो।
बेस्ट राजनांदगांव के तहत चार खिलाड़ी पुरस्कृत हुए जो कि इस प्रकार है। प्रथम राशि वरुणकर ( 7 अंक) ₹5000 व ट्रॉफी,द्वितीय मोनिष्का बिरहा (5 अंक) ₹4000 व ट्रॉफी,तृतीय नेहा सूर्यवंशी (5 अंक)₹ 3000 व ट्रॉफी,चतुर्थ इधिका (5अंक)₹ 2000 व मोमेंटो।
इसी तरह से अन्य आकर्षक पुरस्कारों के तहत विविध  आयु समूहों के तहत विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो,प्रमाण पत्र एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है -
अंडर - 7 मे प्रथम धनश्री सिन्हा ( पश्चिम बंगाल)द्वितीय अविष्का  येरनेनी (आंध्रप्रदेश) अंडर - 9 में प्रथम अनिका रेड्डी (छत्तीसगढ़) द्वितीय संजीवनी कुर्रे (छत्तीसगढ़) अंडर - 11 प्रथम अलंकृता मोहराना(छत्तीसगढ़) वरिमा विश्वकर्मा (छत्तीसगढ़) अंडर - 13 में प्रथम अरना चौबे ( मध्यप्रदेश) द्वितीय अनुकृति यादव (मध्यप्रदेश) अंडर - 15  प्रथम इच्छा साहू (छत्तीसगढ़) पूर्णिमा सागर (छत्तीसगढ़)
उल्लेखनीय है कि यह ऑल इंडिया स्मार्ट गर्ल्स ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट में इनाम व आयोजन की दृष्टि से अब तक का देश का सर्वश्रेष्ठ आयोजन है।
मात्र 250 रुपए के न्यूनतम शुल्क पर प्रतियोगिता स्थल पर ही अग्रसेन भवन में  खिलाड़ियों के रुकने व खाने की निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई थी । खिलाड़ियों को दिए बतौर 1 लाख की नगद राशि की चर्चा पूरे देश भर में रही  ।खिलाड़ियों तथा उनके साथ आए अभिभावको को भी ठहरने की निशुल्क व्यवस्था दी गई थी जिसकी मुक्तकंठ से सभी ने मंच पर फीड बेक के रूप में प्रसंशा की।
कार्यक्रम का संचालन लतीफ  व संजय अग्रवाल ने किया तथा आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी द्वारा किया गया।
उक्त स्पर्धा के मुख्य निर्णायक  इंटरनेशनल आर्बिटर अनीश अंसारी थे। 
आर्बिटर पैनल में  फीडे रॉकी देवांगन,हर्ष शर्मा,शुभम बसोने, ओमप्रकाश, अनिल शर्मा, सुबोध कुमार सिंह शामिल थे।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter