विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मान
- विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण, भिलाई नगर एवं पाटन में आयोजन संपन्न
- ग्राम पंचायत चिंगरी में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर
-नारी को आदिशक्ति के रूप में पूजा जाता है- विधायक ललित चंद्राकर
-कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों का हुआ सम्मान
दुर्ग। छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विधानसभावार महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के ग्राम पंचायत चिंगरी में, विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर के खुर्सीपार वार्ड क्र. 45 में श्रीराम चौक के पास एवं विधानसभा क्षेत्र पाटन में खूबचंद बघेल सामुदायिक भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत चिंगरी में आयोजित कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हमारे देश में नारी को जैसा सम्मान मिलता है वैसा पूरे विश्व में नहीं मिलता। यहां नारी को आदिशक्ति के रूप में पूजा जाता है। मां के रूप में पहचाना जाता है। आज का यह कार्यक्रम समस्त नारियों को समर्पित है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने जो कहा है वह किया है। प्रदेश की सरकार नारियों को विशेष महत्व देते हुए महिलाओं की गर्भवती अवस्था से लेकर प्रसव होने तक एवं आगे पढ़ाई करने के लिए व गृहस्थ जीवन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए सभी नारी वर्ग को योजनाओं से जोड़ रही है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित होने वाली समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, पर्यवेक्षक एवं सुपरवाइजर तथा सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। विधायक ललित चंद्राकर ने महिला बाल विकास द्वारा संचालित स्व सहायता समूह के माध्यम से लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने स्टाल में स्व सहायता समूह के माध्यम से तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
.jpeg)
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, पर्यवेक्षक एवं सुपरवाइजर तथा महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मानित किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में ग्राम चिंगरी के आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की नंदनी देशमुख, आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की ललिता निर्मलकर, आंगनबाड़ी के. क्र. 03 की चित्ररेखा गायकवाड़, पिसेगांव आंगनबाड़ी के.क्र. 03 की राजेश्वरी बांधे, ग्राम बिरेझर आंगनबाड़ी के.क्र. 03 की असम निषाद, ग्राम थनौद के आंगनबाड़ी के.क्र. 04 की संध्या गायकवाड, करंजाभिलाई आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की खुशबू तिवारी, जेवरा आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की होमेश्वरी साहू, अरसनारा आंगनबाड़ी के.क्र. 03 की सुमन कोसरे, खेदामारा आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की दुर्गा नारंग, रिसामा आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की लीला ठाकुर, मचांदुर आंगनबाड़ी के.क्र. 03 की जयंती साहू, भेड़सर आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की दीपक गौतम, डांडेसरा आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की सरस्वती गौतम, खाड़ा की मालती देशमुख, आलबरस आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की मीना शर्मा, खुरसूल आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की राधा निर्मलकर, हनोदा आंगनबाड़ी के.क्र. 03 की सुनिता चंदेल और पाऊवारा आंगनबाड़ी के.क्र. 02 की धनेश्वरी साह शामिल है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिकाओं को भी सम्मानित किया गया। जिनमें चिंगरी आंगनबाड़ी के.क्र. 01 की भगवती देशमुख, के.क्र. 02 की चम्पा निर्मलकर और के.क्र. 01 की रेणु देशलहरा शामिल है। इसी क्रम में पर्यवेक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें श्रीमती रेखा लोनारे, श्रीमती देवकी साहू, श्रीमती इन्दू मित्रा, श्रीमती शशि रैदास, श्रीमती प्रमिला वर्मा, श्रीमती ममता साहू, श्रीमती कंचन गौतम, श्रीमती सोनल सोनी तिवारी, श्रीमती गीतांजली भैंसारे, श्रीमती तृप्ति शर्मा शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश पत्र ’’विष्णु के पातिर’’ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश पाकर लाभार्थी प्रोत्साहित हुए और सभी ने सरकार की संवेदनशीलता के प्रति आभार जताया। इस दौरान महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मतवारी की ललिता साहू, ग्राम जेवरा की डुमेश्वरी साहू, ग्राम अंजोरा की अरूणा सोनी, ग्राम बेलौदी की रोहनी देशमुख, ग्राम खेदामारा की ज्योति पटेल, ग्राम बोरई की पुष्पा शिवहरे, ग्राम चिखली की बम्लेश्वरी उमरे, ग्राम अण्डा की रेखा चन्द्राकर, मिनाक्षी चन्द्रकर, काजोल साहू, और इन्दु साहू, ग्राम अरसनारा की संतोषी साहू, ग्राम पिपरछेड़ी की सोहद्रा निषाद, ग्राम चिंगरी की हेमलता यादव, ग्राम चिंगरी की प्रेमा देशमुख, पार्वती निर्मलकर, हेमलता देशमुख, यामिनी बाघमारे और सकुन देशमुख, ग्राम उमरपोटी की महेश्वरी सोनवानी और ग्राम मचान्दूर की जयंती साहू शामिल है।
.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान महतारी वंदन योजना हितग्राही श्रीमती अनीता पांडे ने खुशी जाहित करते हुए बताया कि शासन की महतारी वंदन योजना से उन्हें एक हज़ार रूपए प्रतिमाह प्राप्त हो रहे है। इस राशि का इस्तेमाल वह बेटी की दवाई व घर चलाने में कर रही है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कुथरेल की निरंजन चंद्राकर ने बताया कि उनके बच्चों को आंगनबाड़ी आने जाने मे असुविधा हो रही थी। शासन के द्वारा महतारी वंदन योजना से प्राप्त एक हजार रुपये से उन्होंने आंगनबाड़ी के सामने सड़़क का समतलीकरण कर सड़क निर्माण कार्य कराया। अब बच्चों को आंगनबाड़ी आने-जाने किसी प्रकार की दिक्क़त नहीं होती है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों ने प्रस्तुति द्वारा ई.सी.सी.ई. की गतिविधियों का प्रदर्शन किया। साथ ही कुर्सी दौड़, रस्सा खीच, मटका फोड़ जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। आं.बा. के बच्चों को प्रतियोगिता पुरस्कार प्रथम, द्वितीय, तृतीय, वितरित किया गया। समस्त अतिथियों को विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी हरवंश मिरी, जनपद पंचायत दुर्ग सीईओ रूपेश पाण्डेय, दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष, दुर्ग (ग्रामीण) परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा, बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, पर्यवेक्षक, सुपरवाइजर तथा महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित थे।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment