• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
मालवीय नगर नाले में पाइप लाइन का बड़ा लिकेज सुधारने, 2 सितम्बर 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से संबंधित टंकियों में रहेगा जलप्रदाय प्रभावित
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अगस्त 2025,  07:43 PM IST
  • 61
मालवीय नगर नाले में पाइप लाइन का बड़ा लिकेज सुधारने, 2 सितम्बर 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से संबंधित टंकियों में रहेगा जलप्रदाय प्रभावित

03 सितम्बर को जलप्रदाय प्रभावित क्षेत्रो में हो जाएगा सामान्य:

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के यामाहा शो-रूम के पास मालवीय नगर नाले से होकर बिछी 600 एमएम डाया की क्लीयर वॉटर पाइप लाइन में बड़ी लिकेज की समस्या सामने आई है। इस वजह से 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट से संबंधित शहर की टंकियां पूरी क्षमता से भर नहीं पा रही हैं। नतीजतन कई मोहल्लों में पानी की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।चूंकि यह लिकेज कुछ समय से और अधिक बढ़ता जा रहा है तथा कार्य की दृष्टि मौसम अब अनुकूल होने चलते इस कार्य को निगम प्रशासन के जलगृह विभाग ने प्राथमिकता से लेते हुए 2 सितम्बर को पाइप लाइन की मरम्मत का निर्णय लिया है।

 2 सितम्बर को होगा रिपेयर कार्य

निगम अधिकारियों ने जानकारी दी कि पाइप लाइन की मरम्मत मंगलवार, 2 सितम्बर को सुबह पानी की आपूर्ति के बाद की जाएगी। मरम्मत कार्य पूरा होने तक संबंधित क्षेत्रों में जलप्रदाय बाधित रहेगा।

इन टंकियों से जुड़े क्षेत्र होंगे प्रभावित

मरम्मत कार्य के चलते कई प्रमुख पानी टंकियों से जुड़ी कॉलोनियों और बस्तियों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित टंकियां इस प्रकार हैं.

पद्मनाभपुर पानी टंकी,शक्ति नगर पानी टंकी,हनुमान नगर पानी टंकी,शंकर नगर पानी टंकी के अलावा गिरधारी नगर पानी टंकी और शनिचरी बाजार पानी टंकी इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इस दौरान पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

नागरिकों को पानी स्टोर करने की अपील

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते 2 सितम्बर के पूर्व अपने घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर करके रखें। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के कारण प्रथम पाली में जल प्रदाय के बाद पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी, इसलिए पहले से की गई तैयारी ही राहत दे सकती है। 3 सितम्बर को जलप्रदाय सामान्य से हो जाएगा..

आवश्यकता पड़ने पर टैंकर सुविधा उपलब्ध रहेगा

महापौर श्रीमती अलका बाघमार, आयुक्त सुमित अग्रवाल और प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता पड़ी तो वहां टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा। निगम प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि प्रभावित नागरिकों को पूरी मदद दी जाएगी।

निगम इंजीनियरिंग टीम को निर्देश दिया गया है कि मरम्मत कार्य को तेजी से अंजाम दिया जाए और कम से कम समय में पाइप लाइन को दुरुस्त किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि प्रयास रहेगा कि नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो और नियमित जलप्रदाय जल्द बहाल किया जा सके। 

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ समय से शहर में लगातार कभी प्राकृतिक तो कभी तकनीकी कारणों से निर्बाध जल आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है लेकिन अब मौसम अनुकूल होते ही तकनीकी व लिकेज गत कारणों से हो रही जल संकट के स्थाई समाधान के लिए निगम प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है जिसके तहत शहर के अनेक क्षेत्रों में फूटी बड़ी लाइनों को मरम्मत कराने क्रमवार कार्य किया जाएगा वही फिल्टर प्लांट इंटकवेल में कमजोर क्षमता वाले मोटर पंपों को भी बदला जाएगा जिसके लिए हाल ही में शासन से राशि की प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल चुकी है। 

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter