• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
सशक्त ऐप की मदद से दुर्ग पुलिस ने बरामद की चोरी की दो मोटरसाइकिलें
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अगस्त 2025,  08:47 PM IST
  • 166
सशक्त ऐप की मदद से दुर्ग पुलिस ने बरामद की चोरी की दो मोटरसाइकिलें

दुर्ग पुलिस को सशक्त एप के माध्यम से बड़ी सफलता मिली है। थाना वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई क्षेत्र से चोरी गई कुल दो मोटरसाइकिलें, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है, बरामद कर ली गईं।

नाबालिगों का चोरी का शौक

जांच में पता चला कि दो विधि से संघर्षरत बालक अपने शौक पूरा करने के लिए मोटरसाइकिलों की चोरी कर रहे थे। पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान रुआबांधा थाना भिलाई नगर क्षेत्र में बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस पर सवार दो नाबालिगों को रोका और पूछताछ की।

दोनों ने कबूल किया कि यह वाहन उन्होंने थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र के पुरैना क्षेत्र से चोरी की थी। वहीं, एक अन्य मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना को वैशाली नगर क्षेत्र के कटोडिया पान ठेला के पास से चोरी कर पेट्रोल खत्म होने पर LN पांडे मंगल भवन के पास छोड़ दिया था।

सशक्त एप से मिली पुष्टि

जांच में पता चला कि बजाज प्लेटिना थाना वैशाली नगर के अपराध क्रमांक 275/2025 धारा 303(2) बीएनएस तथा हीरो होंडा स्प्लेंडर थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक 246/2025 धारा 303(2) बीएनएस से संबंधित हैं।

टीम की भूमिका

कार्यवाही में गठित टीम –

सउनि. राजेश तिवारी,

प्रआर 1344 संतोष शर्मा,

प्रआर 1425 सुभाष जाटव,

आरक्षक 1426 हेमेंद्र कुर्रे

तथा आरक्षक 72 आशीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जप्त वाहन विवरण

स्प्लेंडर प्लस – नंबर CG 04 NL 5342, इंजन नंबर HAI IEVM4G075987, चेचिस नंबर MBLHAW115M4G07622

प्लेटिना – नंबर CG 07 BJ 5041, इंजन नंबर PFYWHF006-40, चेचिस नंबर MD2A76AY1HWF26621

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter